दो भाईयो की कहानी, hindi kahani sahitya

Author:

Hindi kahani sahitya

hindi kahani sahitya, hindi kathayen, hindi story, एक गांव में दो भाई रहते थे दोनों भाई अपने काम मिलकर करते थे और दोनों भाइयों में आपसी प्रेम भी था लड़ाई-झगड़े से दोनों ही दूर रहते थे और अपने-अपने काम किया करते थे but एक दिन ऐसा हुआ कि किसी बात को लेकर दोनों “भाइयों” में झगड़ा हो गया और कहने लगे कि.

दो भाईयो की कहानी : hindi kahani sahitya

hindi kahani sahitya
hindi kahani sahitya

अब हम अलग-अलग होंगे और हमारी जो खेती है वह भी अलग अलग ही होगी फिर बड़े “भाई” ने खेती के बीच में एक खाई खोद दी जिससे की दूसरा भाई उसका उसमें ना आ सके जब यह छोटे “भाई” ने देखा कि खाई खोद दी है. तो उसने एक मजदूर को बुलाया और कहा कि कल तक मेरी खेत के चारों तरफ इतनी ऊंची दीवार हो जानी चाहिए कि मुझे उसकी शक्ल तक भी ना दिखने पाए मजदूर ने कहा कि कल तक आपका यह काम हो जाएगा और छोटा भाई यह कह कर चला गया जब अगले दिन छोटा भाई अपने खेत में आया तो देखा कि उस मजदूर ने क्या कारनामा किया है उसने उस खाई के बीच में दोनों खेतों को जोड़ने के लिए लकड़ी का एक पुल बना दिया है छोटे भाई को इस चीज को देखकर बहुत गुस्सा आया और उसने मजदूर को बुलाया और कहा कि

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

तूने यह क्या कर दिया मैंने यहां दीवार बनाने को कहा था पुल बनाने को नहीं कहा था और जैसे ही वह मजदूर को मारने लगा उसी समय बड़ा “भाई” वहां पर आ गया और उसने देखा कि यहां तो इस छोटे भाई ने पुल ही बना दिया है Because आज भी वह हमें चाहता है और हम से झगड़ा नहीं करना चाहता तभी तो उसने मिलने के लिए एक खाई पर पुल बनवा दिया है इस प्रकार फिर दोनों भाई आपस में फिर मिल गए और साथ-साथ खेती करने लगे और साथ-साथ रहने लगे

 

hindi kahani sahitya, hindi kathayen, hindi story, उनके बीच की सारी समस्याएं भी दूर हो गई थी और एक छोटी सी गलती से फिर दोबारा मिल गए थे दोस्तों कभी कभी छोटी छोटी गलती है उसे हमें दूरी मिल जाती है और हम दूर हो जाते हैं लेकिन अगर हम उसे थोड़ा समझ लें तो हम आपसे ही समस्याओं को सुलझा सकते हैं. अगर आपके पास भी ऐसी ही कहानी है तो आप हमे भेज सकते है हम आपकी कहानी बहुत जल्द यहां पर प्रकाशित करेंगे अगर आपको यह छोटी सी कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.  

 

दोनों भाई बात नहीं करते है हिंदी कहानी :- hindi kathayen

वह दोनों “भाई” साथ में नहीं रहते थे, शायद उन्हें बता भी करना पसंद नहीं था, सभी गांव में रहने वाले जानते थे यह दोनों भाई बात भी नहीं करते है, एक दिन की बात है सेठ पहले “भाई” से मिलता है. वह कहता है मुझे पता है तुम्हे धन की जरूरत है, में तुम्हे धन भी दे सकता हु लेकिन उसके लिए मुझे कुछ ऐसा चाहिए, जिससे मुझे लगे की मेरा धन वापिस आ सकता है, पहला भाई कहता है की मेरे पास इस खेती के सिवाए कुछ भी नहीं है,

 

सेठ कहता है की ठीक है, मेरे पास यह खेत गिरवी रख सकते हो, पहला “भाई” कहता है, आप कल मुझसे मिलने आ जाना, में आपको धन दे सकता हु, उसके बाद वह चला जाता है, दुसरा भाई दूर से उनकी बाते सुन रहा था, उसे अच्छा नहीं लग रहा था, क्योकि वह अपने खेत को गिरवी रख रहे है, वह सुन लेता है उसके बाद शमा को भाई से मिलने जाता है, वह पूछता है की आप यह सब कुछ क्यों कर रहे है, वह कहते है की मुझे धन की जरूरत है, दुसरा भाई अपने घर जाता है,

 

hindi kahani sahitya, hindi kathayen, hindi story, वह घर से वापिस आता है, उसके पास बहुत अधिक धन होता है वह अपने भाई को देता है, वह कहता है, आप खेत को गिरवी न रखे, मेरे पास जो है, वह आप ले सकते है, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है, आप खेत को गिरवी रख रहे है, इसके बाद आपको समस्या भी आ सकती है, हम बात नहीं करते है, तो क्या हुआ, हम एक दूसरे की बात को समझते है, यह बात कोई नहीं जानता था, वह एक दिन एक भी हो सकते है, वह दोनों अब साथ रहने लगते है, यह गुस्सा कुछ समय के लिए होता है, अगर हम पहल करते है, तो यह गुस्सा चला जाता है,

 

दो भाईयो की अलग कहानी : hindi kahani sahitya

दो भाईयो को लगता था की अगर वह अपने काम पर ध्यान दे तो बहुत अच्छा होगा, Because वह साथ में सब कुछ कर सकते है but कुछ लोग इस बात को कहते है की ऐसा करना सही नहीं है but वह दोनों “भाई” बहुत अच्छे थे वह अपना काम बहुत ध्यान से करते थे उन्होंने साथ में अपनी खेती को बहुत अधिक बढ़ा दिया था जिससे उन्हें बहुत मुनाफा भी हो गया था, जब छोटे भाई की शादी हु तो बहुत कुछ बदलने वाला था Because अब मांग की जा रही थी की वह दोनों अलग हो जाये

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

जब यह बात पिताजी के पास गयी तो वह कहते है की यह सही नहीं है जो काम हम मिलकर कर सकते है वह अलग अलग नहीं हो सकता है अगर होता भी है तो बहुत कम मुनाफा हो पायेगा यह बता छोटा भाई जानता था, Because वह सब कुछ समझ गया था इसलिए वह अब अलग नहीं होना चाहता था Because वह इस बात को भी जानता था की अगर वह अलग हो गया तो सारा काम उसे ही करना होगा, वह उसके लिए परेशानी भी पैदा कर सकता है

 

hindi kahani sahitya, hindi kathayen, hindi story, इसलिए वह अलग नहीं हो पाया था वह नहीं चाहता था की लग हो जाये इसलिए वह इस बात को तैयार नहीं था वह अपनी पत्नी की भी बता नहीं मान रहा था शायद कोई और होता तो बहुत कुछ बदल सकता था but अब कुछ भी नहीं बदला था जीवन में कुछ फैसले सही होते है but जो गलत होते है उनके बारे में सोचना चाहिए जिससे कोई भी गफलत फैसला न होने पाये, अगर आपको यह दो भाईयो की कहानी, hindi kahani sahitya पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Story :-

समय-समय की हिंदी कहानी

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

एक गांव का पेड़ कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

5 thoughts on “दो भाईयो की कहानी, hindi kahani sahitya”

  1. सबसे पहले तो इस शानदार कहानी को पाठकों तक पहुँचाने का लेखक को बहुत बहुत धन्यवाद! यह कहानी पढ़ते पढ़ते दिमाग में कई चित्रों का समावेश हुआ, सच्चा लेखक वही है जो अपनी कहानी के माध्यम से पाठक को एक नई दुनिया में ले जाने में कामियाब हो!

    बहुत बहुत धन्यवाद!

    1. आपका बहुत-बहुत धन्यावाद

  2. अति उत्तम लेख आपका वेबसाइट हिंदी कहानी का खजाना है ,सब्सक्राइब तो बनता है /भाई ,शुक्रिया

    1. आपका बहुत-बहुत धन्यावाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.