Dost status in hindi
हमे अपनी दोस्ती का ख्याल रखना चाहिए यह असली दोस्ती क्या है, (dost status in hindi, dosti story hindi) आपको बहुत पसंद आएगा, एक बार की बात है दो दोस्त एक साथ ही पढ़ते थे वो बहुत ही अच्छे दोस्त थे दोनों साथ में जयादा वक़्त बिताते रहते थे, गांव वाले भी उनकी दोस्ती की मिसाल देते थे दोनों के परिवार में जयादा आना जाना नहीं था, लेकिन दोनों दोस्त में दोस्ती बहुत ही अच्छी थी,
असली दोस्ती क्या है :- dost status in hindi
एक दिन उनमे से एक दोस्त अपने काम से शहर चला गया और उसे वही पर ही रुकना पड़ा, उसी रात की बहुत तेज तूफ़ान आ गया हवा इतनी तेज चल रही थी की चारो और सिर्फ धुल ही नज़र आ रहे थी और कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था, जब हवा कुछ कम नहीं हुई तो सभी गांव वाले घबरा रहे थे और कुछ पल बाद ही बारिश अपने जोरो पर थी कुछ गांव के कच्चे घर पानी में बह गए थे लगतार बारिश हो रही थी बारिश में ऐसा लग रहा था की आज कुछ भी नहीं बचने वाला है
जिस दोस्त के परिवार का लड़का शहर गया था उसका परिवार भी उसी दिन किसी काम से अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था लेकिन उसका दोस्त उस मुसीबत से लड़ रहा था चारो और पानी-ही-पानी था बारिश लगातार हो रही थी सभी लोग अपने आपको छुपाने के लिए जगह तलाश रहे थे, जहा पर बारिश का कम होना सोचा जा रहा था वही पर बारिश और तेज होने लगी और उसका परिवार भी कही खो गया वह अपने परिवार की बहुत तलाश कर रहा था पर कोई भी नहीं मिला था ऐसा लग रहा था की सब कुछ पानी में बह गया हो,
दो दिन तक ऐसा ही चलता रहा और कुछ घर पानी में डूब चुके थे, कुछ समय बाद जब उसका दोस्त वापिस आया तो उसे पता चला की पास में जो नदी थी उसके जरिये गांव में बाढ़ आ गयी और सब कुछ पानी में चला गया अब उस दोस्त का ही परिवार बचा था और कुछ लोग ही गांव में रह गए थे अब वह अपने दोस्त को अकेला नहीं छोड़ना चाहता था, वह उसे अपने साथ ले गया अब दोनों दोस्त साथ में ही रहते थे और साथ ही पढ़ने लगे जब दोनों दोस्त बड़े हुए तो उन्हें शहर में नौकरी मिल गयी और दोनों अपना जीवन अच्छे से चलने लगे, कुछ दिन बाढ़ अचानक ही उसके माता-पिता उससे टकरा गए वह अपने माता-पिता को साथ में देखकर बहुत खुश हुआ
उसने अपने माता-पिता को बताया की जब आप नहीं थे तो मेरे दोस्त के परिवार वालो ने मुझे बड़ा किया और पढ़ाया भी और नौकरी में भी साथ दिया, दोस्तों इसलिए कहते है की हमे जीवन में एक अच्छा काम जरूर करना चाहिए जिससे हमे मन की शांति मिलती हो, अगर वो अपने दोस्त की मदद न करता तो पता नहीं उसका दोस्त क्या करता इसलिए सबका ध्यान रखो
“dost status in hindi”
दोस्ती की याद सभी को आती है,
जब दोस्त अच्छे होते है,
तो जीवन बहुत अच्छा हो जाता है,
शायद यही जीवन में अच्छा मौका है,
दोस्ती आपको ऐसे करनी चाहिए
जिससे जीवन में परेशानी न हो,
जब दोस्ती में मतलब नहीं होता है,
यह दोस्ती बहुत सुन्दर होती है,
“दोस्ती जब बिना मतलब होती है,
वह दोस्ती रंग लाती है”
अगर आपको यह असली दोस्ती क्या है (dost status in hindi, dosti story hindi)पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More Status Hindi:-