Suvichar in hindi and new hindi quotes for life- जीवन के अच्छे हिंदी विचार

Author:

Suvichar in hindi and new hindi quotes for life

suvichar in hindi and new hindi quotes for life, जीवन के अच्छे हिंदी विचार, हमारे जीवन में काम आने वाले कुछ सुविचार जोकि हमारा जीवन बदल सकते है, कुछ बाते जो हमे पता भी नहीं होती है वह बाते यह विचार हमे बता सकते है शायद उसके बड़ा हम जीवन को अच्छे से समझ सकते है अब हम उन हिंदी विचारों (hindi quotes) की और बढ़ते है जोकि हमे बहुत फ़ायद दे सकते है यह बता भी जानते है की हमे क्या नहीं करना चाहिए

suvichar in hindi and new hindi quotes for life

suvichar in hindi.jpg
suvichar in hindi and new hindi quotes for life

हम सभी अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है क्योकि अगर हम ऐसा न करे तो शायद हमारा आगे चलकर अच्छा न बन पाए मगर इन सभी बातो में एक बात यह भी है की हमे सब कुछ सोचकर ही करना चाहिए क्या आप जानते है की हम जितना समय अपने काम में देते है वह समय कभी भी वापिस नहीं आता है यह बात आप जानते है

 

समय बहुत ही उपयोगी है इसका सही प्रयोग करना चाहिए मगर कही आपसे यह समय दुरपयोग में चला गया तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है आपने कोई काम शुरू किया आपको लगता है की आप उस काम को कर सकते है तभी आप उस काम को कर सकते है आपने उसके लिए बहुत सोचा होगा आपने उसके लिए रस्ते भी बनाये होंगे आपने बहुत किया है तो ठीक है मगर कही आपने बिना सोचे ही काम शुरू कर लिया है  

समय का महत्व हिंदी विचार

तो यह आपके लिए समस्या जरूर बन सकता है शायद आपको बहुत समय बाद ही इस बता का पता अचल पाए हम बहुत से लोगो की बाते सुनते है वह हमे अच्छी लगती है हमे भी ऐसा लगता है की उसने वह काम किया है हमे भी करना चाहिए आपको भी ऐसा लगता होगा यह सही बात है जब आप किसी को कामयाबी में देखते है तो आपको भी लगता है की मेरी जिंदगी बेहतर नहीं है हो सकता है की अगर में भी वही काम करता तो अच्छा होता है

 

यहां तक आपको समझ आ गया होगा की हम क्या कहना चाहते है किसी भी काम की शुरुआत ऐसे ही नहीं होती है यह सभी विचार आपको कुछ बताना चाहते है, की आपको क्या करना चाहिए यह हिंदी विचार यही कहते है की आपको ऐसा नहीं करना है, क्योकि आप नहीं जानते है की इसके क्या परिणाम हो सकते है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपने सब कुछ ऊपर से देखा है उसके अंदर कितनी परेशानी आयी है

जीवन में सफलता कैसे लाये

उस काम में कितना वक़्त लगा है वह आप कर सकते है या नहीं बहुत से सवाल आपके मन में शायद कभी भी नहीं आते है क्योकि आप उसकी सफलता पर ध्यान देते है बल्कि उसके पीछे का समय और उसमे लगी मेहनत साथ में आयी परेशानी को अगर आप जान सकते है तो आप सोचकर ही फैसला करते है मगर ऐसा नहीं होता है, इसलिए कोई भी काम शुरू करने से पहले सोचना जरुरी होता है जिससे आपके जीवन कोई परेशानी नहीं आती है   

 

जीवन में दुःख क्यों आते है :- suvichar in hindi and hindi quotes for life

सभी के मन में यह सवाल आता है क्योकि यह कोई नहीं जानता है की दुःख क्यों आते है दुःख आने के पीछे बहुत से कारण होते है अगर आप उन सभी कारणों को समझ पाते है तो आप जान सकते है की दुःख क्यों आते है दुःख और सुख सभी इस बात को जानते है की दोनों साथ चलते है लेकिन सुख कम होते है मगर दुःख बहुत ज्यादा होते है यही कारण है की इन्सान बहुत दुखी है

 

कुछ दुःख के पीछे अनेक कारण हो सकते है कभी कभी इंसान की सोच पर भी होता है बहुत इंसान कुछ भी करने से डरते है उन्हें यही लगता है की अगर वह इस काम को करेंगे तो उससे उन्हें दुःख होगा अगर दुःख से बचना है तो हम बच नहीं सकते है मगर उन्हें कम किया जा सकता है अगर हम अपनी जिंदगी आने इच्छा को कम कर दे तो बहुत अच्छा होगा यही इच्छा हमारे दुःख का कारण बन सकती है

जीवन के नये विचार

दूसरी बात जो आप जिंदगी में अपना सकते है आपको हमेशा साधारण बने रहना है क्योकि जितना आप साधारण बनते है आपके दुःख उतने ही कम  हो सकते है दुःख को कम किया जा सकता है यह बात आप यहां पर जान गए है मगर कुछ बाते जिनसे आप जीवन में खुशिया ला सकते है सभी लोग दुःख से परेशान है मगर उन्हें कम करने के लिए खुशिया भी जरुरी है

 

जीवन में ख़ुशी को कैसे बढ़ाये :- suvichar in hindi and hindi quotes for life

अगर आप जीवन में ख़ुशी को बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको छोटी छोटी बाते जो आपको ख़ुशी दे सकती है उन्हें जीवन में अपनाना चाहिए सभी को अपने परिवार के साथ बैठना चाहिए उनसे बाते करनी चाहिए उनके साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए ख़ुशी ला सकता है अगर आप काम से थककर   आये है, तो आपको थोड़ा वक़्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहिए यह बहुत जरुरी होता है

अनमोल वचन का सार

आज कल की जिंदगी ने बहुत कुछ बदल दिया है हमारे व्यवहार को बदल दिया है हमारे जीवन को बदल दिया है आज किसी के पास समय नहीं है क्योकि जिंदगी की रफ़्तार में सभी लोग आगे रहना चाहते  है, यही कारण है की आज किसी के पास मिलने का भी समय नहीं है जिंदगी बहुत व्यस्त हो गयी है इसका प्रभाव देखने से नज़र आ जाता है हमे ही बदलाव लाना होगा इससे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है  

suvichar in hindi | hindi quotes for life

हमे यह विचार (vichar) बहुत कुछ बताते है मगर सभी जानते है की बदलाव आसान नहीं है मगर कुछ बातो को हम अपना सकते है जिसके बाद हम अपने जीवन को बदल सकते है इसलिए आपको कुछ बातो पर विचार करना चाहिए आपको देखना चाहिए की आप क्या कर सकते है उनसे आपके जीवन पर क्या पर भाव पड़ सकता है हमे ऐसा लगता है की आप अपने जीवन को ख़ुशी के साथ जीना पसंद जरूर करंगे, Suvichar in hindi and new hindi quotes for life, जीवन के अच्छे हिंदी विचार, अगर आपको यह हिंदी विचार पसंद आये है तो हमे जरूर बताये और शेयर भी कर सकते है.

Read more hindi quotes :-

जीवन में प्रयास करे

वक़्त की हिंदी बातें

प्रेरणादायक सुविचार

हमें क्या करना चाहिए

जीवन की कामयाबी के विचार

मंजिल पाने के लिए रुकना नहीं

जीवन का नज़रिया बदले

जीवन की सच्ची राह

ख़ुशी के हिंदी विचार

जीवन के अनमोल विचार

हिंदी विचार का महत्व

सफल होने के विचार

जीवन को समझिये

आप क्या सोचते है

विश्वास के हिंदी विचार

सफलता की भावना

जीवन क्या है अच्छे विचार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.