hindi new kahani | Kahani in hindi
बड़े लोगो की कहानी, hindi new kahani, kahani in hindi, उसे पता था की आज वह उस आदमी से मिलने जा रहा है जो कभी हमारे जैसे हुआ करते थे मगर उनकी तकदीर बदल गयी और वह जीवन में बहुत तरक्की कर गए थे.
बड़े लोगो की कहानी : hindi new kahani
आज उनकी तरक्की से बहुत कुछ बदल गया था आज वह बहुत बड़े लोग बन गए थे बड़े लोगो की बाते ही कुछ और होती है उनका जीवन भी अलग ही होता है जसे ही कोई बड़ा बनता है उसका जीवन बहुत तेजी से बदल जाता है, but मुझे आज अच्छा लग रहा था Because वह भी कभी हमारे जैसे थे आज से लगभग सात साल पहले की बात है वह हमारे गांव में रहते थे वह भी हमारी तरह ही गरीब थे उनके पास भी बहुत कम साधन थे हम बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे वह हमारे पास आया करते थे और हमारी खेती थी जिसको हम साथ में ही करते थे उनके खेत हमारे खेत के पास थे तभी हम बात भी करते थे but कुछ समय बाद ही उनकी खेती किसी आदमी ने लेनी चाही थी, वह उसके बहुत अच्छे दाम भी दे रहा था वह उन्हें उतने पैसे दे रहा था जो वह अपने जीवन में कभी भी नहीं ले सकते थे,
वह जानते थे की वह आदमी उनकी खेती लेकर उस जगह पर कुछ बनाना चाहता था जिससे उसे बहुत फायदा हो सकता था इसलिए वह उनके खेत ले रहा था but उसे हमारे खेत की जरूरत नहीं थी जितनी उसकी जरूरत थी वह उसके खेत में पूरी हो सकती थी उसने अपने खेती उस आदमी को बेच दी थी और बेचकर वह शहर रहने चला गया था Because उसके पास अब बहुत धन आ गया था अब उसे जरूरत गांव में रहने की नहीं थी, उसे मिलने के लिए आज में जा रहा था मुझे पता था की अब वह गांव में आने वाला नहीं है, यही बाते सोचकर वह जा रहा था आज मुझे भी अच्छा लग रहा था Because उसको मिलने का समय भी आ गया था आज वह जीवन याद आ रहा था जोकि हमने साथ में बिताया था शायद जब कोई दूर चला जाता है तो उसकी याद भी आती है यही बाते सोचते हुए उसके घर आ गए थे आज मुझे अच्छा लग रहा था वह अपने घर के बहार ही घूम रहा था उसने देखा और कहा कि बहुत साल बाद यहां पर आये है मेरी याद नहीं आती है, उसे कहा गया की ऐसी बात नहीं है
मुझे समय ही नहीं मिलता है और तुम गांव में आते नहीं हो, इसलिए मुझे कुछ काम था जिसकी वजह से यहां पर आना हुआ था इसलिए मिलने आ गया हु वह मुझे अंदर ले गया था उसका मकान देखकर तो ऐसा लगता था की शायद ही कोई गांव में ऐसा मकान हो सकता है उसने काफी पैसा लगाया है जिससे यह मकान बहुत अच्छा लग रहा है उसकी आदत में बदलाव आ सकता था मगर मुझे कही लग नहीं रहा था की उसमे बदलाव आया है Because उसकी आदत तो अच्छी लग रही थी, उसने बहुत अच्छा स्वागत किया था
उसके स्वागत से बहुत अच्छा लग रहा था मुझे पता था की ऐसा होना जरुरी नहीं था but मेरा स्वागत किया जा रहा था अब मुझे अच्छा लग रहा था उसने बहुत अच्छे से खाने का स्वागत किया था, उसके बाद हमे भी गांव की और निकलना था Because गांव में जाने का समय हो रहा था शाम भी होने वाली थी अब मुझे चलना होगा उसके बाद हम चले गए थे जब हम जा रहे थे तो उसकी बात भी याद आ रही थी हमे ऐसा लगता था की शायद दुनिया में लोग बदल जाते है जब उन्हें लगता है की वह बहुत धनी हो गए है जब इंसान के पास पैसा आता है तो वह बदल जाता है Because इंसान इसलिए बदलता है वह बहुत धनी हो गए है और वह किसी भी गरीब से नहीं मिलना चाहते है भले ही वह अपना जीवन गरीबी में क्यों न बिताया हो, but उसे देखकर तो ऐसा नहीं लगता था, आज भी उसके अंदर यह बात थी की वह किसी भी देखकर बहुत खुश हो जाता था
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
उसकी यह आदत मुझे बहुत पसंद आयी थी उसकी बाते सोचता हुआ घर आ गया था, मुझे पता था की वह बहुत अच्छा है जब घर पहुंचा तो गांव के कुछ लोग घर पर आ गए थे वह क्यों आये थे यह बात कुछ भी समझ नहीं आयी थी वह सभी मेरा इंतज़ार कर रहे थे but वह ऐसा क्यों कर रहे थे उनसे जब पूछा गया तो एक आदमी कहने लगा की हमे पता है की तुम उससे मिलकर आये हो वह अब अच्छा ही होगा but मुझे लगता है की उसने बात भी नहीं की होगी
शायद उसने कहा होगा की अभी मेरे पास समय नहीं है अगर समय होता तो में तुमसे बात करता, शायद ऐसा ही कहा होगा तभी दूसरा बोला की नहीं ऐसा नहीं होगा उसने यह कहा होगा की मुझे याद नहीं आता है की तुम कौन हो उसके बाद तुमने बताया होगा और फिर उसने कहा होगा की बात दिमाग से निकल गयी थी अब मुझे पता है की तुम कौन हो, उनकी बाते सुनकर ऐसा लग रहा था की उनके विचार ऐसे ही है जैसे सभी के होते है वह गलत नहीं है,
सभी ऐसा ही सोचते है जब आदमी बड़ा बन जाता है तो ऐसा यही होता but जब उन्हें यह बताया गया की उसने मेरी बहुत सेवा की थी सभी कुछ खाने को दिया था मुझे बताने की जरूरत नहीं थी उसने मुझे पहचान लिया था जब ऐसा सभी लोगो ने सुना तो वह सोच में पड़ जाते है क्योकि वह इस बात पर यकीन नहीं कर रहे थे but यही बात सही थी ऐसा जब पता चला तो सब चुप थे वह समझ गए थे की बड़े लोग सभी एक जैसे नहीं होते है, बड़े लोगो की कहानी, hindi new kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर कर सकते है.
Read More Hindi Story :-
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी