हिंदी मैसेज की दुनिया, hindi message | hindi sms

Author:

Hindi message | Hindi sms

हिंदी मैसेज की दुनिया, hindi message, hindi sms, अगर आपको लगता है की कोई समस्या आ गयी है आप उसका कोई भी हल नहीं खोज पा रहे है तो उस समस्या का एक ही हल हो सकता है जिससे भी वह समस्या आयी है.

हिंदी मैसेज की दुनिया : hindi message

hindi message.jpg
hindi message

आप उससे माफ़ी मांग सकते है माफ़ी मांगने से कोई छोटा नहीं होता है हम अगर कोई भी गलती कर देते है अगर हम तभी माफ़ी मांग सकते है तो वह बात वही पर ही खत्म हो जाती है but अगर आप ऐसा नहीं करते है तो छोटी सी बात हमे कहा तक ले जायेगी यह बात हम भी है जानते है इसलिए माफ़ी ही इसका हल हो सकता है

 

किसी ने पूछा की हम अच्छा कर्म क्यों करे जबकि हमने जब भी अच्छा किया है तब भी हमारे साथ बुरा हुआ है इसलिए यह बता सोचकर हमने भी अच्छा कर्म करना छोड़ दिया है मगर यह बात सही नहीं है Because हम अच्छे कर्म इसलिए करते है जिससे सभी का भला हो सके अगर हम यह बात सोचकर अच्छे कर्म करते है की हमारे साथ भी हमेशा अच्छा होना चाहिए तो ऐसा नहीं सोचना चाहिए Because अच्छे कर्म हमे हमेशा अच्छाई की और ले जाते है इसलिए अच्छे कर्म बहुत जरुरी होते है 

 

Hindi Message :- जब ठोकर लगती है

इंसान सड़क पर चलता है but एक ठोकर से वह गिर जाता है but फिर उठकर चलने लगता है उसे कुछ भी महसूस नहीं होता है उसे लगता है की सामने पत्थर आ गया है इसलिए में गिर गया था उसने कभी भी यह बात नहीं सोची की ऐसा क्यों हुआ था वह उस पत्थर से गिर तो गया था but यह ठोकर उसे क्यों लगी है जब तक वह नहीं जानता है तब तक वह अनजान ही रहता है जीवन भी ऐसा ही है जोकि हमे सब कुछ बताना चाहता है but हम जानना नहीं चाहते है

दोस्ती के प्यारे मैसेज

जब तक इंसान को ठोकर नहीं लगती है तब तक वह कुछ भी समझ नहीं पाता है, यह भी एक कहावत है की जब तक हम गिरते नहीं है तब तक चलना नहीं सीखते है यह बात इसलिए सही है Because हमे हर ठोकर कुछ बाते बताती है जिनसे हम जीवन की नयी बाते सीखते है जोकि हमारे जीवन में बहुत काम आती है इसलिए जब भी ठोकर लगे तो उस वक़्त रूककर जरूर सोचना की मुझे अब क्या बदलाव करने है जिससे मेरा जीवन बहुत अच्छा हो सकता है   

Hindi message :- इंसान के अंदर का गम

कभी कभी इंसान को हम पहचान नहीं पाते है वह हस्ता हुआ नज़र आता है but उसकी हसी के पीछे कुछ भी हो सकता है यह भी हो सकता है की उसके साथ बहुत सारा गम भी हो जोकि हम उसकी हसी से नहीं पहचान पाते है Because हमे तो यही लगता है की वह हस रहा है, but वह अपनी हसी के पीछे बहुत सारा गम छुपा रहा है जिसका आपको ध्यान भी नहीं है इसलिए जरुरी नहीं है जो हसता है, वह अंदर से बहुत खुश हो,

स्टूडेंट हिंदी मैसेज 

आपका दिन अच्छा नहीं गया है आप परेशान हो गए है आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है की आप क्या करे आपको लगता है की यह मेरे साथ क्या हो रहा है आप बहुत ज्यादा घबरा जाते हो, किसी भी निर्णय पर नहीं जा पाते है तो आपको क्या करना है यह बात सोचनी होगी आप जब भी परेशान हो तो यह बता सोचना की जब भी रात होती है तो उसके बड़ा सवेरा जरूर निकलता है रात कितनी भी घनी क्यों न हो जाए but दिन जरूर निकलता है आपके जीवन में कितनी भी परेशानी क्यों न आ जाए रौशनी जरूर होगी 

Hindi message :- रिश्ते निभाना जरुरी है

जीवन में अगर सभी रिश्ते निभाने है तो हमेशा झुकना पड़ता है Because अगर हम ऐसा नहीं करते है तो रिश्ते भी दूर हो जाते है but अपनों के लिए अगर जिंदगी में झुकना भी पड़े तो आपको ऐसा करना चाहिए भले ही आपको यह सही नहीं लगता हो but इस तरह रिश्ता निभाया जा सकता है अगर आपके इस काम से रिश्ता निभाया जा सकता है तो आपको यह जरूर करना चाहिए Because बहुत कम लोग ऐसे होते है जो रिश्ते निभा सकते है

 

दुनिया भी एक दर्पण की तरह ही होती है जैसा हम देखते है वैसा ही हमे नज़र आता है अगर आप सभी पर गुस्सा करते है तो बदले में आपको भी वही मिलेगा जो आप देख रहे थे हम जैसा करते है वैसा ही हमे मिलता है अगर हम अच्छा करते है तो हमे भी अच्छा मिलेगा इसलिए दुनिया को भी दर्पण के ही सामान देखना चाहिए

Hindi message :- बातों में मिठास लाना

आप किसी से बात करना चाहते है मगर वह बात नहीं करना चाहता है तो आप क्या सोचते होंगे आपको लगता है की शायद इसके पास समय नहीं होगा या आप यह भी सोचते होंगे की इसे बता करना पसंद नहीं होगा but इन सभी बातो को आप बाद में सोचे मगर पहले आप यह सोचे की आप किस तरह बोलते है क्या आपकी बाते सुनकर सभी को अच्छा लगता है या जब भी कुछ कहते है तो उसमे मिठास नहीं है जब तक हमारी बातो में मिठास नहीं होती है तब तक कोई सुनता नहीं है

 अच्छी दोस्ती के मैसेज

सब कुछ तो हमारी सोच पर है हम जैसा सोचते है वैसा ही करते है भले ही हम उस काम को करना नहीं चाहते है but एक बार हमने यह बात सोच ली की हमे करना है तो हम आगे बढ़ जाते है जबकि हमे सही सोच पर काम करना चाहिए था उसे समझना चाहिए था तभी हम कुछ अच्छा कर सकते है इसलिए कहते है की जो सोचा है वही हम बनते है उसी के अनुसार काम करते है  

Hindi message :- हमारी सोच ही सब कुछ है 

जब हमारे ऊपर कोई मुसीबत आती है तो हम घबरा जाते है बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है कुछ समझ नहीं आता है क्या किया जाए but जब हम दुसरो की तकलीफ सुनते है तो हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है, जबकि वह भी तो इंसान है उसकी मुसीबत भी तो बड़ी है हमे अपनी सोच पर ध्यान देना होगा जोकि दुसरो के प्रति बहुत ज्यादा बदला गयी है

Hindi message | hindi sms

अगर आपको यह सभी हिंदी मैसेज की दुनिया, hindi message, hindi sms, पसंद आये है तो आप इन्हे जरूर शेयर करे इन सभी में नयी बाते छुपी हुई है जोकि सभी के काम आ सकती है,

Read More Hindi Sms :-

हमारी दोस्ती के हिंदी मैसेज

प्यार के हिंदी मैसेज

यादों के हिंदी मैसेज

नये हिंदी मैसेज

सच्चे प्यार के हिंदी विचार

जीवन के हिंदी मैसेज

प्यार भरे हिंदी मैसेज

हिंदी मैसेज का संग्रह

दर्द भरे हिंदी मैसेज

अच्छे हिंदी मैसेज

दोस्ती के नये मैसेज

नये सुप्रभात हिंदी मैसेज

प्यार के हिंदी मैसेज

नये हिंदी मैसेज

दोस्ती के हिंदी मैसेज

Very short whatsapp status

व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी