टाइम मशीन स्टोरी के बारे में जानकारी

Author:

Time machine story in hindi

Time machine story in hindi, हम सभी ने टाइम मशीन पर बने हैं बहुत सी फिल्में देखी होंगी क्या यह संभव है कि टाइम मशीन से दूसरे इस समय में जाया जा सकता है सभी लोग जानते हैं कि एहसास करना संभव नहीं है

टाइम मशीन स्टोरी :- Time machine story in hindi

Time machine story
Time machine story

पर भारत में हुए ऐसे साधु-संत हैं जो कि भविष्य और भूतकाल में दोनों में देख सकते थे क्या उन्हें सभी को टाइम मशीन के बारे में पता था क्या यह अभी भी संभव है कि हम टाइम मशीन से दूसरे समय में जा सकते हैं एक मशहूर लेखक ने 1895 में द टाइम मशीन नामक एक उपन्यास लिखा था, इस उपन्यास को पढ़कर उस समय लोगों को काफी आश्चर्य हुआ क्या इसे पढ़कर ऐसा सभी को लगा कि हां भविष्य और भूतकाल में जाया जा सकता है फिर कुछ समय बाद इस पर कुछ फिल्में बनी उपन्यास में दर्शाया गया था कि

रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

एक आदमी एक कुर्सी पर बैठ जाता है और भविष्य और भूतकाल दोनों में जा सकता है हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि यह संभव नहीं है क्योंकि ऐसा कोई भी उपकरण नहीं बनाया जा सकता है जो कि अतीत और भविष्य दोनों में जा सके और अपने जीवन को बदला जा सके दरअसल वैज्ञानिक मानते हैं कि अगर ऐसा संभव भी हो तो भी हम बदलाव अपने भविष्य और भूतकाल में बिल्कुल भी नहीं ला सकते हां ऐसा हो सकता है कि हम भविष्य को कुछ हद तक बदल सके but भूतकाल को बदलना असंभव है जो घटना हो चुकी हम उसे कैसे बदल सकते हैं

दुनिया के अनसुलझे रहस्य

फिलहाल तो ऐसा उपकरण बनाना संभव नहीं है अगर हम पुराणों की बात देखें तो उसमें ऐसा था कि बहुत से साधु-संत भविष्य और भूतकाल दोनों में देख लेते थे और बता देते थे कि भूतकाल और भविष्य में क्या होने वाला है पर आज यह संभव नहीं है क्योंकि आज भी वैज्ञानिक इस बात का सच अभी तक भी नहीं जान सके हैं तो क्या आप मानते हैं कि अगर टाइम मशीन बन भी जाती है तो वह कितना हमारे लिए उपयोगी होगी क्या,

पुर्नजन्म होता है

हम अपना जीवन बदल सकते हैं जो बहुत काल में हो गया उस घटना को बदल सकते हैं क्या यह संभव हो सकता है फिलहाल तो ऐसा उपकरण बनाने में अभी सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है, but बहुत से शो चल रहे हैं कि क्या यह बन सकता है बन सकता है तो यह कैसे हमारे लिए उपयोगी है अगर कोई उपकरण ऐसा होगी जिससे भूतकाल में जाया जा सके और भविष्य का पता लगाया जा सके तो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी होगा तो शायद

ममी और पिरामिड का रहस्य

time machine story in hindi, हम कुछ आने वाली घटनाओं को

जो कि बहुत काल में होने वाली है रोका जा सकता but अतीत को बदला जा सकता है

अतीत को बदलना शायद नामुमकिन है क्योंकि जो घटना बीत गई है

उसे तो नहीं बदला जा सकता लेकिन जो होने वाली है उसे रोका जा सकता है

अगर भविष्य में ऐसा आपका इन बन सका तो

हम आने वाले भविष्य को और बेहतर बना पाएंगे फिलहाल तो यह सिर्फ एक कल्पना है

जिसका पूरा होना अभी भी बाकी है

Read More Story :-

टाइम मशीन से जुडी पांच रहस्मयी घटना, time travel in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.