असफलता से सफलता की कहानी

Author:

Story in hindi | Stories in hindi

Story in hindi, stories in hindi, आज मैं आप लोगो को कुछ सफल लोगो के बारे मैं बताने जा रहा हु, जिन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपने जीवन को एक सफल जीवन बनाया. इन्हे आप आसानी से पहचान जायेगे. तो अब हम कहानी की और बढ़ते है.

असफलता से सफलता की कहानी :- Story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

Story in hindi, जो की इन लोगो पर आधारित है. सभी के life में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपके विरोध में हो रहीं हों चाहें आप एक प्रोग्रामर हैं या कुछ और आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होता हैं जहाँ सब कुछ ग़लत हो रहा होता है. अब चाहे ये कोई सॉफ्टवेर हो सकता है जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फ़ैसला हो सकता है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो . but सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है . हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए हैं .

राजा और मंत्री की कहानी 

जब हम बहुत सारे कम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा. लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते . हेनरी फ़ोर्ड, जो बिलियनेर और विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं . सफल बनने से पहले फ़ोर्ड पाँच अन्य बिज़निस मे फेल हुए थे . कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिज़निस में फेल होने और कर्ज़ मे डूबने के कारण टूट जाता.

एक छोटी सी मदद की कहानी

but फ़ोर्ड ने ऐसा नहीं किया और आज एक बिलिनेअर कंपनी के मलिक हैं . अगर विफलता की बात करें तो थॉमस एडिसन का नाम सबसे पहले आता है. लाइट बल्व बनाने से पहले उसने लगभग 1000 विफल प्रयोग किए थे . आइनस्टाइन जो 4 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं पता था और 7 साल की उम्र तक निरक्षर था . लोग उसको दिमागी रूप से कमजोर मानते थे लेकिन अपनी थ्ओरी और सिद्धांतों के बल पर वो दुनिया का सबसे बड़ा साइंटिस्ट बना .

एक महाराजा की कहानी

Story in hindi, stories in hindi, अब ज़रा सोचो की अगर हेनरी फ़ोर्ड पाँच बिज़नेस में फेल होने के बाद निराश होकर बैठ जाता, या एडिसन 999 असफल प्रयोग के बाद उम्मीद छोड़ देता और आईन्टाइन भी खुद को दिमागी कमजोर मान के बैठ जाता तो क्या होता. हम बहुत सारी महान प्रतिभाओं और अविष्कारों से अंजान रह जाते . तो दोस्तों आपको इनके जीवन से क्या ज्ञान मिला और मेरा तो यही मानना है की हमे भी अपने को निराश ना करते हुए, सदा अपने काम के प्रति ही अग्रसर रहना चाहिए.

सफलता के लिए सपने की हिंदी कहानी :- Story in hindi

वह लड़का अपने जीवन में बहुत मेहनत कर रहा था, उसे लगता था, की अगर वह “सफलता” को पाना चाहत है तो उसके लिए मेहनत बहुत जरुरी होती है, मगर उसकी मेहनत रंग नहीं ला रही थी, उसके पास धन नहीं था, वह दिन में काम करता था, उसके बाद वह अपनी पढ़ाई पर ध्याना दे रहा था, मगर उसे बहुत कम ही वक़्त मिलता था, जिससे वह अपनी पढ़ाई कर पाये, वह अपने आप को सफल होते देखना चाहता था, वह जब भी काम से वापिस आता था, अपनी पढ़ाई करना शुरू कर देता था,

महात्मा और शेर की कहानी

उसकी माता कहती है, हम बहुत गरीब है हमे तकलीफ ही मिलती है, तुम दिनभर काम करते हो उसके बाद पढ़ाई करते हो तुम्हारी तबियत खराब हो सकती है, तुमने प्राइवेट पढ़ने का निर्णय तो लिया है, मगर यह सपना पता नहीं पूरा होगा की नहीं, वह लड़का कहता है मुझे पता है, मेरे सामने बहुत समस्या आएगी, मगर शायद मुझे अपने जीवन में यह नहीं लगेगा की मेने हार मान ली है, मुझे तब तक कोशिश करनी है, जब तक मुझे नहीं लगता है, की में “सफलता” को प्रात नहीं कर पाया हु,

पशु की भाषा हिंदी कहानी

यह सुनकर माता कहती है, तुम्हारे विचार अच्छे है, मगर फिर भी अपना ध्यान रखना भी बहुत जरुरी है, मुझे कभी भी अच्छा नहीं लगेगा की तुम बीमार हो जाओ, वह लड़का खाना खा कर अपनी पढ़ाई करने लगता है, वह जल्दी उठ जाता है, उसका सोना ऐसा लगता है की शायद वह सिर्फ आराम करने के लिए ही सोता है, उसकी नींद अभी पूरी नहीं हुई है, क्योकि जिन आँखों में वह सपने आते है जिन्हे हम पूरा करना चाहते है तो नींद कहा आएगी, सुबह हो गयी थी, वह फिर से उठकर अपने काम पर चला जाता है,

एक किसान की कहानी

समय बीत रहा था, कुछ समय बाद ही एग्जाम होने वाले थे, उन सभी एग्जाम को वह दे चुका था, यकीन मनाइये उसने अपने एग्जाम बहुत अच्छे दिए थे जितना हो सकता था वह अच्छा ही कर रहा था, कुछ समय बड़ा जब परिणाम आया तो वह बहुत अच्छा था, उसकी मेहनत का फल उसे मिला था, वह जाग कर जो सपने पुरे कर रहा था, वह “सफलता” में बदल गए थे, वह बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त कर चुका था, उसके बहुत अच्छे नंबर आये थे यह दसवीं के एग्जाम थे, माता भी बहुत खुश हो गयी थी,

समय का महत्व

क्योकि उसके बेटे ने वह कर दिखाया था, जिसका सपना वह देख रहा था काम के साथ पढ़ाई करना बहुत मुश्किल था, वह कर चूका था, इस तरह वह लड़का अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर चुका था, उसे कुछ समय बाद ही अच्छी नौकरी मिल गयी थी, उसकी “सफलता” रंग लायी थी, किसी को भी उस पर यकीन नहीं था मगर वह सब कुछ कर चुका था यह इसलिए हुआ था क्योकि उसने अपने सपने के लिए बहुत कुछ खोया था सपने देखो मगर उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत भी करो, तभी “सफलता” हाथ आती है, अगर आपको यह Story in hindi, stories in hindi, पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे

सफलता की हिंदी कहानी :- Story in hindi

Story in hindi, मुझे पता है की में जीवन में सफल नहीं हो पा रहा हु मगर में यह समझता हु की जीवन को सफल बनाने में हमे अपना योगदान देना होता है अगर हम ऐसा नहीं करते है, तो हमारा जीवन में सफलता को पाना बहुत मुश्किल हो सकता है, हमे life में हार नहीं माननी है Because हार हमे आगे बढ़ने नहीं देती है जो लोग जल्दी ही हार मान जाते है वह कभी भी आगे बढ़ नहीं सकते है, आपकी बाते सुनकर तो मुझे भी लगता है की में आगे बढ़ सकता हु,

उस पल की कहानी

तुम्हे ज्ञान की बाते अच्छी लगती है but सफलता को पाना आसान नहीं है सफलता के प्रति आपको अपना समय देना होता है अगर आप अपना समय देते है तो आप life में सफल हो सकते है जीवन में सफलता लाना आसान नहीं है but हम कोशिश कर सकते है अगर हम सब कुछ ठीक करते है तो सफलता जरूर हमारे पास आ सकती है हमे life को सफल बनाना है जीवन हमारा सफल होगा तो हम जीवन में कुछ कर सकते है,

गुलाब के फूल की कहानी

Story in hindi, stories in hindi, उसके बाद वह दोनों ही अपनी मंजिल को प्राप्त करने में लग जाते है हम सभी जानते है की मंजिल पाना आसान नहीं है but हम अपनी पूरी कोशिश करे तो ऐसा कर सकते है कुछ समय बाद उन्हें कामयाबी मिल जाती है मगर उस कामयाबी के पीछे उनका कितना समय चला गया है यह बात तो वही जानते है मगर हम life में कामयाब हो सकते है, अगर आप कुछ करने के लिए तैयार होते है

जीवन में सफलता जरुरी है हिंदी कहानी :- Story in hindi

Story in hindi, stories in hindi, जीवन में सफलता को हमे ध्यान में रखना होगा, यह जरुरी नहीं है, की आप सफलता के पीछे भागते रहे, जीवन में सफल होना जरुरी है Because यह हमारे आगे आने वाले जीवन से जुड़ा हुआ है, but हमे यह बात भी ध्यान में रखनी होती है, की हमे दूसरे के बारे में भी सोचना होता है जो व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में सोचता है वह सिर्फ अपने लिए ही जीवन को जीता है, अगर हम थोड़ा समय दुसरो को दे पाए, तो बहुत अच्छा हो सकता है,

महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी

Story in hindi, stories in hindi, अगर हम सभी यह ध्यान रखते है की जीवन में सभी सफल हो जाये तो यह बहुत अच्छी बात है, Because अगर आपकी थोड़ी सी मेहनत से कोई सफल बन सकता है, तो यह बहुत अच्छा है, हम जीवन में सभी को साथ में लेकर चले यही अच्छा होगा, शायद हमारे एक अच्छे काम से कोई सफल हो जाये तो इससे अच्छा समय कोई नहीं हो सकता है, अगर आपको यह छोटी सी बात पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More hindi story :-

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी

सोच की कहानी

एक शादी की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

एक बोतल दूध की कहानी

सुबह की हिंदी कहानी

जादुई लड़के की हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

जीवन की सच्ची कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला    

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम

सफल किसान एक कहानी

एक दूरबीन का राज

One thought on “असफलता से सफलता की कहानी”

  1. Avinash kumar says:

    Wow , mast article padh kr maza aa gya , isase bhut kuchh sikhne ko mila . Aap ese ho mast article share karte rhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.