एक धनवान आदमी की मोरल हिंदी कहानी, Story hindi

Author:

Story hindi | Moral stories in hindi

Story hindi for a man, moral stories in hindi, यह कहानी बहुत समय पहले की है एक गांव में एक धनवान रहता था वह धनवान बहुत ही सज्जन आदमी था सभी का स्वागत करता था अगर कोई मेहमान उसके घर में आ जाए तो उसका पूरी सद्भावनाओं सेवा करता था

एक धनवान आदमी की मोरल हिंदी कहानी :- Story hindi for a man

story.jpg

Story hindi for a man, धनवान व्यक्ति को अपने ऊपर बिल्कुल भी घमंड नहीं था वह सभी को एक समान समझता था वह जानता था कि अगर हम किसी  की सेवा करते हैं तो उससे बहुत खुशी प्राप्त होती है खुशियां बांटना ही उसका मकसद था, सभी लोगों को वह बहुत ही चाहता था जब भी उस धनवान के पास को पास कोई भी मित्र आ जाता था तो वह उसकी पूरी सेवा करता था इस सेवा का मकसद है उसका लालच बिल्कुल भी नहीं था उस धनवान का मानना था कि सेवा करने से ही सबकुछ प्राप्त होता है

व्यवसाय में बहुत ज्यादा घाटा :-

एक दिन ऐसा हुआ कि उसे अपने व्यवसाय में बहुत ज्यादा घाटा हो गया और धनवान अब धनवान नहीं रहा अब उसके पास कुछ भी नहीं था ना खाने को आना पहनने को कपड़ा सिर्फ एक मकान था सब कुछ उसका नष्ट हो चुका था अब जो मित्र उसके पास आया करते थे अब वह भी नहीं आते थे

चार मित्रो की कहानी

क्योंकि वह धनवान भी नहीं था और वह किसी की भी काम नहीं आ सकता था

उन मित्रों ने भी आना उसके घर पर बंद कर दिया था धनवान सोचता था कि

जब सबकुछ मेरे पास था तब सब लोग आया करते थे अब मेरे पास कुछ नहीं है

तो आप लोग नहीं आते हैं धनवान अपने मन में यही सोचने लगा कि

अब लोग क्यों आएंगे जब मेरे पास सब कुछ नहीं है

उनके लिए तो वह कर करेंगे भी क्या है यहां पर,

भगवान की क्या लीला :-

धनवान अपनी पत्नी से कहता था कि हमारे पास कुछ नहीं है 

अब हम क्या करेंगे धनवान ने अपनी पत्नी से कहा कि देखो भगवान की क्या लीला है

हमने तो कुछ भी बुरा नहीं किया और हमारे साथ देखोगे क्या हो गया

धनवान की पत्नी ने कहा कि यह तो सब प्रभु की इच्छा है और

उन्हीं के अनुसार दुनिया चलती है जैसा होना होता है

वैसा ही हो कर रहता है इसमें इंसान कुछ नहीं कर सकता

गरीब आदमी

धनवान बस यही बातें सोचता सोचता सो गया और उसे एक सपना दिखाई दिया सपने में एक ब्राह्मण का आगमन हुआ सपने में ब्राह्मण ने कहा कि अब तुम सारी समस्याओं से मुक्त हो जाओगे मैं कल तुम्हारे घर पर आऊंगा जब मैं आऊंगा तो तुम मेरे सर पर एक जोरदार से डंडा मार देना डंडा मारते ही मैं बहुत सारी स्वर्ण मुद्राओं में तब्दील हो जाऊंगा और उस सोने से तुम अपना व्यापार शुरू कर सकते हो

सुबह दरवाजे पर दस्तक :-

और फिर से खुशियां प्राप्त हो जाएंगे धनवान की जब आंख खुली तो उसने देखा कि हो यह तो एक सपना है शायद यह सच होगा भी या नहीं फिर अगली सुबह दरवाजे पर दस्तक हुई तब हनुमान अपनी कुर्सी पर बैठा हुआ था पत्नी ने दरवाजा खोला तो वहां पर एक नाई ही खड़ा हुआ था और उन्होंने कहा था कि आज मुझे बाल कटवाने हैं

किताबो का रहस्य

सो मैं आ गया हूं नाई के आते ही धनवान ने अपने बाल कटवाने शुरू कर दिए जब अपने बाल कटवा रहा था तो दुबारा दरवाजे पर दस्तक हुई इस बार धनवान ने सोचा कि मैं ही दरवाजा खोलता हूं और वह दरवाजा खोलने के लिए चला गया जैसे ही धनवान ने दरवाजा खोला तो एक ब्राह्मण के रूप में दरवाजे के सामने एक व्यक्ति आया उसे देखते ही धनवान ने सोचा कि ओ यह तो वही सपने में आने वाले ब्राह्मण जी हैं

धनवान खुश हो गया :-

तभी धनवान ने कहा कि आइए ब्राह्मण जी अंदर पधारिए जैसे ही ब्राह्मण जी कमरे के अंदर आए तभी धनवान ने उनके सर पर जोरदार से एक डंडा मार दिया और ब्राह्मण सोने की मुद्राओं में तब्दील हो गए धनवान खुश हो गया कि यह सब भगवान की ही देन है और

इंसानियत की कहानी

यह सब नाई वहीं पर खड़ा देख रहा था धनवान की नजर नाई पर गई और उसने सोचा कि इसे भी कुछ धन दे देना चाहिए नहीं तो यह सबको बता देगा यहां पर क्या हुआ है धनवान ने कुछ धन नाई को दिया और कहा कि यह बात किसी को मत बताना

हमेशा धनवान बने रहते :-

नाई धन लेकर अपने घर की ओर चल दिया और रास्ते में सोचता की अच्छा तो यही कारण है कि वह हमेशा धनवान बने रहते हैं नाई सोचा कि मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए बहुत सारे ब्राह्मण बुलाने चाहिए और सबके सर पर डंडा मार गए मुझे भी देखना चाहिए कि कौन सा स्वर्ण मुद्राओं में बदल जाएगा यही

तीन मजेदार कहानिया

सब सोचकर नाई मंदिर में गया और भोजन खिलाने के लिए सभी ब्राह्मणों को अपने घर पर आमंत्रित किया जब सभी ब्राह्मण घर पर आ गए तो उन्होंने कहा कि बताइए भोजन की व्यवस्था आपने कहां पर की है मैंने कहा कि आप बैठिए पहले मैं वह काम निपटा लो जिसके लिए आपको बुलाया गया है

वहां के सेनापति को बताई :-

नाई सभी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए डंडे लगने के कारण बहुत से ब्राह्मण तो बेहोश हो गए और एक ब्राहमण महा से भाग निकला और यह सारी बात वहां के सेनापति को बताई कि एक आदमी हमें बहुत पीट रहा है सेनापति ने नाई को पकड़ लिया और राजा के सामने उपस्थित किया और कहा कि यह ब्राह्मणों को पीट रहा है यह पाप कर रहा है और आप इसे सजा दीजिए

गुलिवर की कहानी

जब राजा ने यह बात सुनी तो राजा ने कहा कि तुम क्या पागल हो जो ब्राह्मणों को पीट रहे हो तब नाई ने सारा किस्सा राजा के सामने सुना दिया तभी राजा ने यह बात सुनकर उस धनवान को अपने पास बुलाया और सारी बात पूछी और

धनवान को वापस घर भेज दिया :-

धनवान ने सारी बात राजा को बता दी राजा ने कहा ना इसे कि तुम तो मूर्ख हो यह तो भगवान का आशीर्वाद है जो इन्हें मिल प्राप्त हुआ है राजा ने फिर नाई को सजा सुनाई और कहा कि कभी भी किसी की नकल नहीं करनी चाहिए तुम ने बगैर सोचे समझे ब्राह्मणों को पीटा इसलिए तुम्हें सजा दी जाएगी और धनवान को वापस घर भेज दिया गया और नाई को सजा हो गई

छोटी सी मुलाकात कहानी

Story hindi for a man, moral stories in hindi, इसलिए दोस्तों अगर आप भी कोई फैसला लेते हैं तो पहले उस पर पूरा विचार कर लीजिए किसी की भी नकल करने से कुछ भी हासिल नहीं होता उसके पीछे बहुत सारे रहस्य छुपे हुए होते हैं जिनका जानना आपको बहुत ही जरूरी होता है

 

एक भले आदमी की मोरल हिंदी कहानी :- moral stories in hindi

यह कहानी उस आदमी की है, जो सभी का भला किया करता था,

उसे यह लगता था की अगर हम किसी का भला करते है

तो उसका जीवन अच्छा बन सकता है मगर वह यह बात नहीं जानता था की

कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हे किसी से कोई मतलब नहीं होता है

वह सभी अपने लिए सब कुछ करते है

एक दिन वह भला आदमी अपने खेत में काम कर रहा था

विश्वास की कहानी

उसे किसी की आवाज आती है शायद कोई मदद के लिए बुला रहा है

इसलिए वह मदद करने जाता है, उसी गांव के पास एक नदी बहती थी

उस नदी में एक बूढ़ा आदमी गिर गया था वह मदद मांग रहा था

वह भला आदमी उस बूढ़े को देखता है उसकी जान बचा लेता है वह

बूढ़ा आदमी कहता है की तुम वही भले आदमी हो तुमने मुझे बचा लिया है,

वह भला आदमी कहता है की आप नदी में कैसे गिर गए थे

वह भला आदमी अपने घर आ रहा था :-

बूढ़े आदमी ने बताया की उसे अब आँखों से कम नज़र आता है वह नहीं समझ पाया था की यहां पर नदी का किनारा है उसका पैर फिसल गया था उसने बहुत सम्भलने की कोशिश की थी मगर कुछ नहीं हो पाया था अगर आज तुम मुझे नहीं देखते तो पता नहीं क्या होता वह भला आदमी कहता है की सभी की मदद तो वह ऊपर वाला ही करता है, हम सभी तो जरिया होते है वह बूढ़ा आदमी अपने घर चला जाता है

हीरे का व्यापारी

अगले दिन की बात है वह भला आदमी अपने घर आ रहा था, उस दिन उसने देखा की एक नाव बहकर नदी के किनारे पर आ गयी थी, वह उस नाव को ठीक करने के लिए उसे लेने जाता है मगर नदी में आयी अचानक बाढ़ ने उसे नदी में गिरा दिया था वह नदी में आगे बढ़ता जा रहा था कुछ लोगो ने उसे देखा था मगर कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया था, वह भला आदमी मदद मांग रहा था

कहानी का मोरल :-

moral stories in hindi, Story hindi for a man, मगर यहां पर तो सभी अपनी जान के बारे में सोच रहे थे, वह भला आदमी सभी का भला करता था इसलिए वह आगे किनारे पर पहुंच गया था उसके बाद बुरा नहीं हुआ था वह बेहोश था मगर जब उसे होश आया तो उसने किसी को कुछ नहीं कहा था, मगर उसके न बोलने की वजह सभी लोग थे जोकि उसे सिर्फ देख रहे थे, उसने सभी की मदद की थी, मगर उसे बचने को नहीं आया था, इसलिए जीवन में एक बात याद रखनी चाहिए हमे हमेशा सभी की मदद करनी चाहिए,

Read More motivational story in hindi :-

में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.