Speech on republic day in hindi, गणत्रंत्र दिवस

Author:

Speech on republic day in hindi

speech on republic day in hindi, 26 जनवरी 1950 के दिन ही भारत गणत्रंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति बने. 

गणत्रंत्र दिवस :- New speech on republic day in hindi

speech on republic day in hindi

देश भर मे खुशिया मनाई गयी क्योकि इसी दिन भारत ने नया संविधान अपनाया गया. इस दिन सभी स्कुलो में झंडा फिराया जाता है और साथ ही राष्ट्रीए कार्यक्रम आयोजित किये जाते है चारो और खुशियो का माहौल  होता.

अन्य प्रकार की झांकी :-

बच्चे परेड में भाग लेते है और लोकनृत्य व् राष्ट्रीय गीत गए जाते है.

अन्य प्रकार की झांकी निकलती है विशेष कार्यक्रम के साथ.

दिल्ली में इस दिन राष्ट्रपति प्रोग्राम में आते है और झंडा फिराते है और

तोपो की सलामी दी जाती है. राष्ट्रपति परेड का नेतृत्व करते है,

इस स्वतंत्र को पाने में बहुत से लोगो ने बलीदान दिया है.

इसमे सभी महात्मा गाँधी, जवार लाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र आदि ने बड़ा योगदान दिया है.

तभी हमारा देश स्वतन्त्र हो पाया है, इन्हे हमे कभी भी भूलना नहीं चाहिए. 

 

इनके योग दान से ही ही हमारा जीवन, असल में सही जीवन है. तभी हम आज खुली हवा में साँस ले रहे है. 
speech on republic day in hindi, इसदिन को हमेशा याद रखो और हमेशा उन लोगो को याद रखो जिन्होने इस दिन का सपना देखा था.  

Read More :-

दिवाली का त्योहार

रक्षाबंधन का त्यौहार 

मकर सक्रांति 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.