डायन से छूटा पीछा भूत की कहानी, Real story in hindi

Author:

Real story in hindi | Bhut ki story

Real story in hindi, Bhut ki story, ये कहानी एक ऐसी डायन की है, जिसको एक व्यक्ति से प्यार हो गया और वो उसके पीछे हो पड़ गयी. अब आगे हम ये देखते है की किस तरह से उस आदमी ने उस डायन से कैसे पीछा छुड़ाया. यह कहानी है एक “डायन” की जो एक व्यक्ति के पीछे ही पड़ गई थी.

डायन से छूटा पीछा भूत की कहानी : Real story in hindi

bhut story.jpg
bhut ki story

ये “डायन” उस व्यक्ति से बहुत कुछ दिल की बातें करती थी. इस डायन का तो यहाँ तक कहना था कि उसको उस व्यक्ति से प्यार हो गया है और वह सदा के लिए उसका बनकर रहना चाहती है. पर क्या वह “डायन” उस व्यक्ति को अपना बना पाई. शायद यह story इस रहस्य पर से परदा उठाएगी और एक डायन के प्रेम को, उसकी चाहत को बयाँ करेगी.  हाँ पर इतना ही नहीं, मैं बता दूँ कि यह कहानी मैंने उस व्यक्ति से सुनी है जिसके पीछे वह “डायन” पड़ गई थी हाँ मतलब प्यार में. एक दिन जब मैं उस व्यक्ति के पास बैठा, भूत प्रेतों के बारे में जानने के लिए बहुत ही उत्सुक था तो उस व्यक्ति ने यह story सुनाई.

भयानक भूत

आप भी सुनिए. डरना मना है. यह कहानी आज से 45-55 साल पहले की है जब गाँवों के अगल बगल में बहुत सारे पेड़ पौधे, झाड़ियाँ आदि हुआ करती थीं. जगह जगह पर बाँस का बगीचा, महुआ का बगीचा, आम आदि पेड़ों के बगीचे आदि हुआ करती थीं. गाँव के बाहर निकलने के लिए कच्ची पगडंडियाँ थीं वह भी मूँज आदि पौधों से घिरी हुई. यह story जिस समय की है उस समय सुनहरी बाबा जवान थे. चिक्का, कबड्डी, दौड़ आदि में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे और हमेशा बाजी मारते थे. अरे भाई कबड्डी खेलते समय अगर तीन चार लोग भी उन्हें पकड़ लेते थे तो सबको खींचते हुए बिना साँस तोड़े सुनहरी बाबा लाइन छू लेते थे. सुनहरी बाबा के घर के आगे लगभग 300 मीटर की दूरी पर उनका खुद का एक आम का बगीचा था जिसमें आम के लगभग 14-16 पेड़ थे और इस बगीचे के एक कोने में बसवाड़ी भी थी जिसमें बाँस की तीन चार कोठियाँ थीं.

डरावनी रात एक कहानी

आम का मौसम था और इस बगीचे के हर पेड़ की डालियाँ आम से लदकर झुल रही थीं. दिन में सुनहरी बाबा के घर का कोई व्यक्ति दिनभर इन आमों की रखवाली करता था पर रात को रखवाली करने का जिम्मा सुनहरी बाबा का ही था. रात होते ही सुनहरी बाबा खाने के बाद अपना बिस्तर और बँस खटिया उठाते थे और सोने के लिए इस आम के बगीचे में चले जाते थे. एक रात सुनहरी बाबा बगीचे में अपनी बँसखटिया पर सोए हुए थे. तभी उनको बँसवाड़ी के तरफ कुछ आहट सुनाई दी. सुनहरी बाबा तो जग गए पर खाट पर पड़े पड़े ही अपनी नजर बँसवाड़ी की तरफ घुमा दिए. उनको बँसवाड़ी के कुछ बाँस हिलते हुए नजर आ रहे थे पर हवा न बहने की वजह से उनको लगा कि कोई जानवर बाँसों में घुसकर अपने शरीर को रगड़ रहा होगा और शायद इसकी वजह से ये बाँस हिल रहे हैं.

एक हवैली

इसके बाद सुनहरी बाबा उठकर खाट पर ही बैठ गए और अपनी लाठी संभाल लिए. अभी सुनहरी बाबा कुछ बोलें इसके पहले ही उन्हें बँसवाड़ी में से एक औरत निकलती हुई दिखाई दी. उस औरत को देखते ही सुनहरी बाबा की साँसे तेज हो गई और वे लगे सोचने की इतनी रात को कोई औरत इस बँसवाड़ी में क्या कर रही है. जरूर कुछ गड़बड़ है. अभी वे कुछ सोंच ही रहे थे कि वह औरत उनके पास आकर कुछ दूरी पर खड़ी हो गई. सुनहरी बाबा तो हक्का बक्का थे. उनके मुँह से आवाज भी नहीं निकल रही थी पर कैसे भी हिम्मत करके उन्होंने पूछा कि तुम कौन हो और इतनी रात को यहाँ क्यों आई हो.

अनहोनी एक कहानी

सुनहरी बाबा की बात सुनकर वह औरत बहुत जोर से डरावनी हँसी हँसी और बोली औरत हूँ और इसी बँसबाड़ी में रहती हूँ. बहुत दिनों से मैं तुमको यहाँ सोते हुए देख रही हूँ और धीरे धीरे मुझे अब तुमसे प्यार हो गया है. मैं सदा तुम्हारी होकर रहना चाहती हूँ. सुनहरी बाबा को अब यह समझते देर नहीं लगी कि यह तो वही “डायन” है जिसके बारे में लोग बताते हैं कि इस बगीचे में बहुत साल पहले घुमक्कड़ मदारी परिवार आकर लगभग तीन चार महीने रहा था और एक दिन कुछ लोंगो ने उस मदारी परिवार की एक 11-12 साल की बालिका को इसी बसवाड़ी में मरे पाया था और मदारी परिवार वहाँ से अपना बोरिया बिस्तर लेकर नदारद था

डर की रियल कहानी

सुनहरी बाबा अब धीरे धीरे अपने डर पर काबू पा चुके थे और उस डायन से बोले कि तुम ठहरी मरी हुई आत्मा और मैं जीता जागता. तुम बताओ मैं तुमको कैसे अपना सकता हूँ. सुनहरी बाबा की बात सुनकर वह “डायन” थोड़ा गुस्से में बोली कि मैं कुछ नहीं जानती अगर तुम मुझे ठुकराओगे तो मैं तुम्हें मार डालूँगी. अब सुनहरी बाबा कुछ बोले तो नहीं पर धीरे धीरे हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. वह डायन धीरे धीरे पीछे हटने लगी पर सुनहरी बाबा को चेतावनी भी देती गई इस घटना के बाद तो सुनहरी बाबा की नींद ही उड़ गई और वे अपनी बँसखटिया उठाए घर चले गए. दूसरे दिन रात को सुनहरी बाबा ने बगीचे में न सोने के लिए बहाना बनाया और घर के बाहर दरवाजे पर ही सो गए. अरे यह क्या रात को उनकी अचानक नींद खुली सुनहरी बाबा फौरन जग गए और उस औरत से लगे पुछने की कौन हो तुम. वह औरत डरावनी हँसी हँसी और बोली कि रातवाली ही हूँ. तुम मुझसे पीछा नहीं छुड़ा सकते

भूत बंगला रियल कहानी

अब प्रतिदिन रात को वह डायन सुनहरी बाबा के पास आने लगी और सुनहरी बाबा चाहते हुए भी कुछ न कर सके. इस घटना को चलते 20-25 दिन बीत गए अब सुनहरी बाबा में पहले वाली ताकत नहीं रही वे बहुत ही कमजोर हो गए थे. उनके घरवाले ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इनको क्या हो गया है. एक हट्टा कट्ठा आदमी इतना कमजोर कैसे हो गया. घरवालों ने सुनहरी बाबा से बहुत बार पूछा कि उन्हें क्या हो गया है पर वे लोक लाज के डर से कुछ नहीं बताते थे. कई डाक्टरों को दिखाया गया पर सुनहरी बाबा की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया. उस रात सुनहरी बाबा के साथ एक चमत्कार हुआ और वह चमत्कार यह था कि वह डायन उनके पास नहीं आई. सुबह सुनहरी बाबा जगे तो बहुत खुश थे. उनको लग रहा था वह “डायन” उनके पास नहीं आई. सुनहरी बाबा की नींद खुल गई और वे उठकर बैठ गए. वह कागज किसी अखबार का भाग था और उसमें हनुमान यंत्र बना हुआ था.

Real story in hindi | Bhut ki story

अब सुनहरी बाबा समझ चुके थे कि हनुमानजी की वजह से उन्हें इस दुष्ट डायन से पीछा छूट गया था. दूसरे दिन नहा धोकर सुनहरी बाबा मंदिर गए और वहाँ से एक हनुमान का लाकेट खरीदकर गले में धारण किए और हनुमान चालीसा को सिर के पास रखकर ही सोते और अब आम के बगीचे में सोना भी शुरु कर दिए थे. हाँ पर वे जब भी अकेले सुनसान में उस बँसवाड़ी की तरफ जाते थे उस डायनको रोता हुआ ही पाते थे. वह “डायन” सुनहरी बाबा से अपने प्यार की भीख माँगते हुए गिड़ गिड़ाती रहती.

 

गांव में डायन की हिंदी कहानी :- Bhut ki story

उस गांव के लोग डायन” से बहुत ज्यादा डरते थे उन्हें ऐसा लगता था कि अगर वह डायन” हमारे सामने आ गई तो वह हमें नुकसान पहुंचा सकती है उन्होंने अभी तक डायन” को देखा नहीं था लेकिन उन्होंने उस डायन” के बारे में बातें सुनी थी जिसकी वजह से वह डायन” से बहुत ज्यादा डरे हुए थे

चुड़ैल की कहानी

रात के समय में गांव वाले बाहर नहीं निकला करते तो उन्हें लगता था कि यह रात के समय में डायन” गांव के बाहर घूमती रहती है और अपने शिकार की तलाश में रहती है इसलिए वह बहुत ज्यादा डरे हुए थे 1 दिन उस गांव में एक लड़का शहर से आया हुआ था वह किसी से मिलने आया था लेकिन लेट हो जाने की वजह से वह गांव में ही रुक गया और उसे भी पता चला कि रात के समय में डायन” बाहर घूमती है उस ने जब यह सुना तो शायद उसे इस बात पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि वह शहर से आया था उसे इन सभी बातों पर विश्वास नहीं होता था

पीपल का भूत

वह लड़का सभी लोगों की बातें सुन चुका था लेकिन उसे लगता है कि अगर यह लोग ऐसे ही डरते रहे तो जीवन में हमेशा परेशान रहेंगे इसलिए हमें सच का पता लगाना होगा हमें यह बात भी जाननी नहीं होगी कि डायन” कौन है और यह कैसे परेशान करती है जबकि लोगों ने अभी तक भी डायन” को देखा नहीं था इसलिए सभी लोगों से उस लड़के ने कहा कि हमें रात के समय में बाहर निकल कर देखना चाहिए कि वह डायन”  किसे नजर आती है यह बात सुनकर गांव वाले घबरा गए और कहने लगे कि हमें तुम्हारी बात नहीं माननी है

भूतिया अस्पताल

क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि हम तुम्हारी बात मानेंगे तो किसी भी समस्या में आसानी से पड़ सकते हैं इसलिए हम इस समस्या से दूर रहना चाहते हैं वह गांव वाले अपनी जगह पर बिल्कुल ठीक थे क्योंकि कोई भी जानबूझकर समस्या में नहीं पड़ना चाहता है लेकिन वह लड़का कहता है कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता आज मैं गांव में घूम लूंगा और इस बारे में पता लगा लूंगा उसके बाद ही आप लोगों को समझा सकता हूं कि यह कोई समस्या नहीं है जिससे आप लोग घबरा रहे हैं

खौफनाक जंगल की दास्तां

वह लड़का रात के समय में गांव में घूमता है और इस बात का पता लगाना चाहता है कि सच क्या है वह नहीं जानता है कि लोग इस बात को क्यों मानते हैं लेकिन वह देखना चाहता है कि क्या सच में कोई डायन”  यहां पर रहती है जब वह लड़का घूम रहा था तभी उसे डायन” भी दिखाई दी जिस को आसानी से देखा जा सकता था लेकिन उसे पहचाना नहीं जा सकता था जब वह पास आने लगे तो वह लड़का बहुत ज्यादा घबरा गया उसे भी यकीन हो गया, शायद वह लोग सच कह रहे थे यहां पर एक डायन”  रहती है उसके बाद वह घर वापस चला गया जिनके पास मिलने गया था

एक घर की डरावनी कहानी

Real story in hindi, Bhut ki story, उसके बाद उसने सारी बातें बताई तभी लोगों ने कहा कि हमने तुम्हें पहले ही बताया था कि यहां पर मुसीबत है तो रात के समय में निकलना नहीं चाहिए तुम आसानी से बच गए  यही बहुत है उस दिन के बाद उस लड़के को भी विश्वास हो गया कि हमें जो कहानियां सुनाई जाती है शायद कुछ ऐसा सच है जिसके बारे में सभी लोग नहीं जानते लेकिन जो देख लेते हैं वह समझ जाते हैं 

Bhoot pret ki kahaniya :-

डायन की डरावनी कहानी

भूत ही भूत

Bhangarh ka kila

भूतो का संसार

जब देखीं एक आत्मा

भूत का रहस्य

15 true story of ghost

पुराना महल

दहशत की एक रात कहानी

एक पुराना किला

रात का डरावना सफर

पुराना महल

दहशत की एक रात कहानी

एक पुराना किला

वो सुनसान रास्ता

राजस्थान का किला

भूत की कुर्सी

ब्लडी मैरी शीशे के अंदर

भूतो का डर

भूत के पीछे भूत

भूत-प्रेत की कहानी

मेरी सच्ची कहानी

भूत देखना है

भूत का नाटक एक घोस्ट कहानी

भूत का साया

एक दानव कुत्ते की कहानी

क्या सच मैं भूत होते है

कब्रिस्तान मैं वो इंसान

एक भूत की फोटो जब देखी

उस रात का डर

जब हुआ रूह से सामना

क्या भूत होते है

गोविन्द की भूतिया कहानी

भूत या रहस्य एक कहानी

परिवार का भूत

मेरी कहानी

कब्रिस्तान का रास्ता

भूत-प्रेत की सच्ची कहानी 

तालाब का भूत एक सच्ची घटना

कोहरे की रात

किले का रहस्य

कमरे में कौन था

पेड़ का भूत एक कहानी

हवेली का प्रेत

कमरा नंबर 201 की कहानी

कमरा नंबर 303

एक भटकती आत्मा

काला जादू की सच्ची कहानी

केंटीन का भूत कहानी

मेरी अपनी कहानी

खेत मैं प्रेत से सामना

लड़की का प्रेत एक कहानी

मैंने देखी जब एक छाया

चलती गुड़िया

भूतो का गांव

पत्नी की आत्मा एक कहानी 

गली नंबर 18 की कहानी

आत्मा की कहानी

असली भूत की कहानी

उस रात की खौफनाक कहानी

जब उस चुड़ैल ने देखा

Read More-Horror real spirit stories in hindi

Mirror bloody mary real story in hindi

Ghost story of bloody mary in hindi

Queen bloody mary story in hindi

dar ki raat very short story in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.