Rajkumari ka vivah story in hindi, राजकुमारी का विवाह हिंदी कहानी

Author:

Rajkumari ka vivah story in hindi

राजकुमारी का विवाह हिंदी कहानी :- Rajkumari ka vivah story in hindi

Story in hindi
Story in hindi

Story in hindi, राजा को हमेशा अपनी राजकुमारी की चिंता लगी रहती थी राजा ने राजकुमारी को बहुत अच्छी तरह से पाला था वह उसके किसी भी काम को नहीं रोकता था और सारी ज़रूरत को पूरा किया करता था लेकिन राजा को इस बात की बड़ी चिंता रहती थी की राजकुमारी कोई गलत फैसला न कर बैठे जिसके लिए पछतावा करना पड़े इसलिए राजा ने कभी भी राजकुमारी को महल से बाहर नहीं जाने दिया था 

धीरे धीरे जीवन ही बदल गया

राजकुमारी की चिंता राजा को इसलिए रहती क्योकि बहुत साल इंतज़ार करने के बाद राजा को लड़की हुई उसके बाद ही रानी भी नहीं रही और अब राजा के पास राजकुमारी के अलावा और कोई नहीं था, जब राजकुमारी विवाह योग्य हुई तो राजा को बड़ी चिंता हुई क्योकि राजा उसे किसी के साथ ऐसे ही विवाह नहीं करने वाला वाला था उस जाबाज राजकुमार चाहिए था जो उसका भी राज्य सभाल सके इस विषय पर बात करने के लिए राजा ने अपने मंत्री को बुलाया और कहा की राज्य में एलान करवा दिया की

 

जो भी राजकुमारी से विवाह करना चाहता है उसे एक परीक्षा देनी होगी तभी उसका विवाह राजकुमारी से होगा सभी ने ये बात सुनी और बहुत से लोग राज महल में आ गए, जब मंत्री ने कहा की जो भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है वो आगे आये और आगे बढे सभी लोग आगे बढे मंत्री ने परीक्षा को सुनाया जो भी व्यक्ति बिना सेना के उस पहाड़ी में जाकर एक हीरा जिसका रंग हरा है वो लेकर आएगा उसी के साथ राजकुमारी का विवाह कर दिया जाएगा

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

जब सबने ये सुना तो लोग घबरा गए क्योकि उस पहाड़ी के अंदर एक गुफा है और

उसके अंदर एक ऐसा जानवर है जो कभी बाहर तो आता नहीं है

लेकिन जो अंदर गया वो कभी बाहर नहीं आया है उस जानवर की आवाज बहुत ही भयानक है

एक बार जब मंत्री उस गुफा के पास गए थे तभी उस जानवर को देखा था

वो बहुत ही विशाल है और उसके पास बहुत बड़ा हीरा है जोकि हरे रंग का है

जब यह बात मंत्री ने बताई तो सिर्फ तीन ही लोग तैयार हुए जिसमे दो किसी अन्य राज्य के राजा और एक उसी गांव में रहने वाला समान्य आदमी, राजा ने दो दिन का वक़्त दिया और दो दिन बाद राजा ने तीनो को अपने रज्य में बुलाया और कहा की जिसे भी हीरा मिलेगा वो हीरे के साथ दो दिन बाद आ जाएगा

मेहनत बेकार नहीं जाती

तीनो अपने अपने रस्ते पर निकल पड़े रास्ता जंगल से होकर गुजरता था जंगल बहुत ही भयानक था क्योकि जंगल में बहुत से भयानक जानवर थे अगर हमला कर दे तो कोई भी नहीं बच सकता था ऐसे में गुफा के पास पहुंचना भी बहुत बड़ी बात थी, तीनो ने अपने-अपने हुनर से जंगल पार कर लिया और गुफा के नज़दीक आ गए अब सभी यही सोच रहे थे की हम बहुत छोटे और वो जानवर बहुत ही बड़ा अब कैसे उसे मारेंगे तीनो ने अपना अलग रास्ता चुना और अंदर की और जाने लगे

 

जैसे ही उस जानवर ने देखा की अंदर कोई आ रहा तो वह अचानक ही एक पैर झपट पड़ा और उसे मार दिया अब सिर्फ दो ही बचे थे दोनों तेजी से भागने लगे अब जो राजकुमार था उसने उस पर तलवार से वार किया और वह जानवर और गुस्से में आ गया, अब वह जानवर पागल की तरह चारो और भागने लगा और दोनों को ढूढ़ने लगा तीसरा आदमी जो की बहुत ही साधरण था उसे तलवार भी चलानी नहीं आती थी वो सोचने लगा की वार करने से तो यह मरेगा नहीं कुछ और उपाय सोचना पड़ेगा

एक सफल आदमी की कहानी

उसे एक ही तरकीब नज़र आयी की लड़ना तो बेकार है नुझे उस हीरे की तलाश करनी चाहिए अगर वो मिल गया तो इसे मारने की भी कोई ज़रूरत नहीं और वह हिरे की तलाश करने लगा. चारो और हिरे की तलाश करने लगा तो देखा की एक बॉक्स में हिरा रखा हुआ जैसे ही उसने हिरा उठाया तभी दूसरे राजकुमार को वो मार चुका था अब उस आदमी ने वह से भागने में ही भलायी सोची क्योकि लड़ना बेकार था और हीरा ही चाहिए था सो मिल गया और वह जंगल के रस्ते राजमहल में आ गया

 

दो दिन बाद राजमहल में उन सबका का इंतज़ार होने लगा और राजा ने यह तय कर रखा था की जिसके हाथ में हीरा होगा उसी के साथ में राजकुमारी से विवाह करूँगा इंतज़ार खत्म हुआ और हीरा लेकर वह राज्य महल में वापस आ गया और उसने बताया की दोनों राजकुमार अब नहीं रहे, उस जानवर ने दोनों का मार दिया और में ही बड़ी मुश्किल से वापिस आया हु राजा ने उसे अपनी सम्पत्ति दे दी और राजकुमारी से विवाह कर दिया राजा को बड़ी खुशी थी की उसे काबिल राजकुमार मिला जो अपने दिमाग से बहुत कुछ कर सकता है भले ही वह राजा नहीं है फिर भी वह काबिल इंसान है

जीवन की सफलता की कहानियां

story in hindi with moral, यह कहानी हमे बताती है की ज़रूरी नहीं की आप ताक़तवर हो जरुरी नहीं की आप धनी हो पर जरुरी है आप एक अच्छी समझ रखते हो और काबिल हो यही बहुत जरुरी है आप कुछ भी जीत सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी  है तोआगे भी शेयर करे और हमे भी बताये 

 

जो नज़र आता है वह सच नहीं होता है हिंदी कहानी :- story in hindi with moral

राजकुमारी का विवाह होना अभी बाकि था.

क्योकि राजा उसके लिए एक अच्छा वर खोज रहे थे.

मगर यह आसान नहीं था. क्योकि अभी तक राजा को कोई भी नहीं मिल पाया था.

राजा की चिंता बहुत बढ़ गयी थी. एक दिन राजा के पास एक साधु आते है.

वह कहते है. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्योकि राजकुमारी बहुत अच्छी है. उन्हें एक अच्छा वर जरूर मिलेगा.

एक मदद से जीवन सफल कहानी

उसके बाद साधु कहते है. मुझे पता है. राजकुमारी का विवाह एक साधारण आदमी के साथ होगा.

लेकिन हमे एक बात यद् रखनी होगी.

आपको यह लगता होगा की राजकुमारी का विवाह एक राजकुमार से होना चाहिए.

लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी. की राजकुमारी का विवाह एक साधारण आदमी से होगा.

मगर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. वह आदमी बहुत काबिल होगा.

लेकिन जब राजा ने पूछा की वह किस जगह पर मिलेगा.

 

इसका जवाब कोई नहीं जानता है. शायद समय इसका जवाब दे सकता है.

कुछ समय बाद साधु चले जाते है. राजा को कुछ बाते पता चल गयी थी.

मगर कुछ बातें अभी तक अनजान थी. शायद उनका जवाब मिलना अभी बाकी था.

एक दिन राजा शिकार पर जाते है. मगर वह शिकार नहीं कर पाए थे. वह घायल हो गए थे.

इसलिए वह बहुत परेशान हो गए थे. उस जंगल में कोई नहीं था.

उनके साथ जो सैनिक गया था. वह मारा जा चुका था.

उसके बाद राजा उस जंगल से नहीं निकल पाए थे.

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

उनके सामने सामने एक आदमी आता है. वह राजा को अपने साथ लेकर जाता है. वह एक झोपडी में रहता है. वह राजा की सेवा करता है. राजा अब ठीक हो गए थे. मगर वह समझ नहीं पाए थे. यह आदमी कौन है. राजा उससे पूछते है. तुम कौन हो. वह आदमी कहता है. में यही पर रहता हु. मेने कुछ आवाज सुनी थी. उसके बाद में यहां पर आ गया था, आप घायल थे. मुझे लगता है. आपकी मदद करनी चाहिए.

 

अब राजा को लगता है. शायद यही वह आदमी है. मगर इससे राजकुमारी का विवाह करना ठीक होगा. क्योकि मुझे नहीं लगता है. यह सही होगा. यह आदमी कुछ भी नहीं है. यहां पर झोपडी में रहता है. यह काबिल नहीं है. मगर फिर भी राजा कहते है. तुम्हे मेरे साथ महल में चलना चाहिए. वह आदमी उनके साथ महल में जाता है. मगर रस्ते में उन्हें शेर मिल जाता है. राजा को अब बहुत डर लग रहा था. क्योकि वह शेर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. मगर यह आसान नहीं था. वह आदमी शेर का सामना करता है.

बदलते विचार की हिंदी कहानी

story in hindi with moral, यह देखकर राजा को यकीन हो गया था. यह आदमी काबिल है. यह सब कुछ कर सकता है. वह शेर भाग जाता है. जबकि राजा जानते है. कोई भी शेर का सामना नहीं कर सकता था. अब राजा को राजकुमारी के लिए अच्छा वर मिल गया था. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में जो हमे नज़र आता है. वह सच नहीं होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.      

Read More Story In Hindi :-

राजा की बात हिंदी कहानी

साधू की पद यात्रा

दुनिया की अजीब बातें

सेब का फल हिंदी कहानी

 धनवान आदमी हिंदी कहानी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.