सरसों के तेल के फायदे, mustard oil in hindi

Author:

Mustard oil in hindi

mustard oil in hindi, आजकल हमारी रसोई में हर वो समान मौजूद है जो हमारे लिए बहुत ही काम आता है, पर वो समान हमारे लिए घरेलू उपचार में कैसे कारगर होता है ये बात कुछ ही लोगो को पता होती है, अगर हम सभी को इसका ज्ञान हो जाए तो हम अपने घर में ही घेरलू उपचार कर सकते है,

सरसों के तेल के फायदे :- Mustard oil in hindi

mustard oil.jpg

 

घरेलू उपचार हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होते है और हमे बहुत सी होने वाली बीमारी से भी बचाते है, आजकल अंग्रेजी  दवाई खाने से हमे कुछ दवाई शूट नहीं आती है और हमे बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है, अगर हम घेरलू उपचार को अपनाएंगे तो हमारे लिए ये बहुत ही फायदेमंद होगा और इसका कोई गलत प्रभाव भी नहीं पड़ता है, और इसका प्रयोग करना भी बहुत ही आसान है.

 

आज हम सरसो के तेल “sarso ka tel” के फायदे बताने जा रहे है,

सरसो का तेल हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, सरसो के तेल में बना खाना भी बहुत ही उपयोगी होता है, सरसो का तेल हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है,

इन दोनों का प्रयोग करके हम अपने लिए घेरलू उपचार कर सकते है

 

दर्द को कम करने में उपयोगी:-

जब भी कानो में दर्द हो तो आप थोड़ा सरसो का तेल ले और

उसमे लहसुन की कुछ कालिया दाल कर गर्म करे कालिया को देखे की,

जब कली काली कलर की हो जाये तो आप तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दे

फिर छानकर इसे स्टोर कर ले, और जब भी कानो में दर्द हो तो इस तेल का प्रयोग करे,

 

खूबसूरती लाये:- सरसो के तेल से खूबसूरती भी लायी जा सकती है इसके लिए आप सरसो के तेल में थोड़ी हल्दी मिला कर एक पेस्ट तयार कर ले फिर इसे अपने चेहरे पर लागए और आधा घंटे होने पर ठन्डे पानी से धो ले आपका चेहरा बिलकुल साफ़ हो जायेगा.

 

दिल की बीमारी:-

अगर आप सरसो के तेल का प्रयोग अपने जीवन में प्रति दिन करते है

तो आप दिल की बीमारी से काफी हद तक बच सकते है, तो

आप इसे अपने दिनचर्या में हर रोज इस्तमाल करे,

कमर दर्द होने पर:- अगर आपकी कमर में हर रोज दर्द रहता है तो आप सरसो के तेल में हींग, अजवायन, लहसुन, डालकर तेल में गर्म करे और हल्का ठंडा होने पर अपनी कमर में इस्तमाल करे आपका कमर दर्द ठीक हो जायेगा,

 

त्वचा के रोगों में:-

अगर आपकी त्वचा में खुजली होती है तो आप सरसो के तेल में आक के पत्ते का रस, हल्दी डालकर गर्म करे और फिर जब ठंडा हो जाए तो इसे अपने त्वचा पर इस्तमाल करे, इससे आपको बहुत ही फायदा होगा.

 

बालों के लिए फायदेमंद:- अपने बालों को लंबा करने के लिए आपको सरसो के तेल से मालिश करनी चाहिए इससे आपके बाल लंबे और मजबूत हो जाते है.

 

दांतो में सहायक :-

अगर आपके मसूड़ो में दर्द हो रहा है तो आप सरसो के तेल में थोड़ा नमक मिलाकर मसूड़ो पर लगाने पर लाभ होगा, और दांतो में दर्द होने पर भी इस ही करे दांतो के दर्द भी कम होगा.

 

आँखों की कमजोरी:-

mustard oil in hindi, अगर आपकी आँखों में दर्द हो रहा है तो आप आँखों की समस्या दूर करने के लिए रात को सोने से पहले अपने पैरो के तलवो में सरसो के तेलकी मालिश करे इससे आँखों की हर समस्या दूर हो जाएगी.

इन्हे भी जरूर जानें :-

योगा की जानकारी  

वास्तु शास्त्र टिप्स 

माइंड को तेज करने के उपाय 

परफ्यूम के बारे में जरुरी बातें

स्किन के लिए नींबू के फायदे 

गुलाब जल के दस फायदे

जीवन में बदलाव के लिए जरुरी है ये बातें

 त्वचा की देखभाल कैसे कर

पेट का फूलना

दूध और अंडे के फायदे 

One thought on “सरसों के तेल के फायदे, mustard oil in hindi”

  1. Tinku Sharma says:

    badhiya jaankari di hai aapne sarso ke tel ke faydo ke baare me..keep the good work up. thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.