King story in hindi language

Author:

King story in hindi language

king story in hindi language, राजा की कहानी, राजा अपनी कन्या का विवाह करना चाहता था, लेकिन उसे कोई भी योग्य वर नहीं मिल रहा था, राजा अपनी परेशानी रानी से कहता है, रानी भी राजा को तस्सली देती है, की हमारी कन्या के लिए योग्य वर जरूर मिल जाएगा, राजा ने अपने नगर में एलान करवा दिया था, की जो भी काबिल इंसान होगा,

राजा की कहानी :- king story in hindi language

king story in hindi language
king story in hindi language

उसी के साथ में अपनी कन्या का विवाह कर दूंगा, जब यह बात नगर के लोगो को पता चली तो बहुत से लोग अपनी परीक्षा देने के लिए आये, but सभी लोग राजा की परीक्षा में फेल हो गए थे, king उसके बाद फिर से निराशा में डूब गया था, राजा को अपनी कन्या का वर वः चाहिए था,

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

जो सबकी परेशानी को समझे और लालची बिलकुल भी न हो, but लालची न हो ऐसा वर मिलना बहुत मुश्किल था, एक दिन king के सलाहकार ने राजा को एक सलाह दी, राजा को जब सलाहकार की बात अच्छी लगी तो वैसा ही किया गया था, राजा ने एक सोने की पोटली ली और उसमे बहुत सारा सोना रख दिया था, सोना रखकर राजा एक पेड़ के पास चुप गया था,

बीरबल और नगर की कहानी

जो भी कोई रस्ते से आता और पोटली को देखता तो उसे लेने की कोशिश करता था, जब king को पता चलता की यह तो लालची है तो उससे वह पोटली ले ली जाती थी, ऐसा करते हुए शाम बीत गयी थी, तभी एक नौजवान उसी रस्ते से आ रहा था, देखने में वह बहुत ही गरीब हालत में लग रहा था, उसने भी वह पोटली उठायी और इधर-उधर देखने लगा था, king  उसके पास गया और बोला की यह पोटली तुम्हारी है,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

उस नौजवान ने कहा की यह मेरी नहीं है, मुझे तो यह यहां पर पड़ी मिली है, पता नहीं किसकी होगी, यह पोटली में राजा को दे दूंगा वो ही इसके मालिक का पता लगाकर दे देंगे, जब यह बात राजा को पता चली तो वह खुश हो गया था, आज उसकी वर की तलाश पूरी हो गयी थी, भले ही वह गरीब हो but यह मन का सच्चा है,

आठ सबसे अच्छी कहानी

king जब महल में आया तो अपनी कन्या का विवाह उसने उस नौजवान से करने का फैसला किया, अगले दिन उस नौजवान को king ने सेनापति बना दिया था, और अपनी कन्या का विवाह उसकके साथ कर दिया था, आगे चलकर उस नौजवान ने राजा की गद्दी को भी सभाल लिया था, इसलिए यह king story in hindi language हमे यह बताती है, हमे लालच नहीं करना चाहिए, 

राजा की दूसरी कहानी :- king story in hindi language

king आप चिंता क्यों करते है आपको कोई जरूर मिल जायेगा, जोकि आपकी समस्या को दूर कर सकता है राजा कहते है की मुझे नहीं पता है की वह कौन होगा जो मेरी सहायता कर सकता है Because में नहीं जानता हु की वह किस जगह पर है, king को इस बात की परेशानी थी जोकि एक साधु बाबा ने बात कही थी की इस राज्य की समस्या एक ही आदमी दूर कर सकता है जोकि इस दरवाजे को खोल सकता है, यह दरवाजा बहुत समय से बंद है किसी से भी नहीं खुलता है,

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

but वह एक ही आदमी खोल सकता है,

जिसका राजा इंतज़ार कर रहा था, वह कौन होगा, अभी राजा को पता नहीं नहीं है,

राजा अभी शिकार के लिए जाते है but सभी सैनिक पीछे रह जाते है,

king पीछे देखते है की सैनिक किस जगह पर रुक गए है उन्हें कोई भी ज्ञान नहीं होता है, king के सामने एक शेर आता है राजा शेर को देखते है उसका शिकार करना चाहते है but शेर बच जाता है राजा को चिंता होती है Because अब शेर उन पर हमले की तैयारी करता है तभी अचानक ही एक आदमी बीच में आता है वह शेर से लड़ाई करता है

दो शेर की नयी कहानी

शेर भाग जाता है राजा को बहुत आश्चर्य होता है की वह कौन है जो king के लिए शेर के सामने आया था वह आदमी कहता है की आप चिंता न करे अब कोई भी शेर नहीं है king उसे देखते है और कहते है की तुम कौन हो, वह आदमी कहता है की में जंगल में ही रहता हु, सभी जानवर मुझे जानते है but यह शेर बहुत गुस्से में लग रहा था शायद इसलिए वह हमला कर रहा था राजा उसे अपने महल की और लाते है,

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

king जानना चाहते है की शायद वह आदमी हो सकता है वह उस दरवाजे की और इशारा करते है जोकि उनमे सामने था वह आदमी कहता है की यह दरवाजा आप मुझे क्यों दिखा रहे है king कहते है की यह हमसे खुल नहीं रहा है अगर आप देख सकते है तो यह खुल सकता है राजा को वह आदमी कहता है की अगर आप ऐसा ही चाहते है तो में कोशिश करता हु वह दरवाजा खुल जाता है राजा को वह आदमी मिल जाता है जोकि राज्य की रक्षा कर सकता है राजा उसे अपने सैनिक में भर्ती करते है जिससे उसे यह मालूम न हो की वह उनके काम आ सकता है,

राजकुमारी और तितली की कहानी

king की यह कहानी हमे कुछ कहती है हम जीवन में जो चाहे उसे पा सकते है but उसके लिए आपको समय देना होता है अगर आप समय के अनुसार चलते है तो आपको मंजिल मिल सकती है अगर आपको यह king story in hindi language पसंद आयी है तो आप शेयर करे

Read More Hindi Story :-

शेर और बकरी की कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

परियों की नयी कहानी

जादुई जूते की कहानी

One thought on “King story in hindi language”

  1. Aniket raj pal says:

    Very good storytelling and the story is also best

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.