बेयर ग्रील्स, hindi motivational story

Author:

hindi motivational story

हिंदी मोटिवेशनल कहानी 

bear grylls.jpg

बेयर ग्रील्स हिंदी Bear Grylls Hindi

बेयर ग्रिल्स “bear grylls” के बारे में आज सभी लोग जानते ही है इनका प्रोग्राम डिस्कवरी चैनेल पर आता है, आज इनका नाम कोन नहीं जनता है, बेयर ग्रिल्स अपने प्रोग्राम “man vs wild hindi”  में नयी नयी चुनोतियो को पूरा करते है और उनका कहना है की ज़िन्दगी  में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए अगर हौसला कायम है तो आप बड़ी से बड़ी मुसीबत से आसानी से निकल सकते है, हौसला ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और इससे हम कुछ भी कर सकते है,

 

बेयर ग्रिल्स “bear grylls”का जन्म सात जून उन्नीस सौ चोहत्तर को आयरलैंड में  हुआ था, इन्होंने ने अपनी डिग्री इंग्लॅण्ड विश्विद्यालय से प्राप्त की थी, और अपना पहला परवर्तारोहण क्लब लन्दन शुरू किया था. बेयर ग्रिल्स अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश आदि भाषा भी जानते है, और उनकी मूल भाषा अंग्रेजी है,

 

जब बेयर ग्रिल्स  की पड़ही पूरी हुई तो उन्होंने भारतीय सेना में भर्ती होने का निश्यय किया. लकिन इस हो नही पाया और उन्हें रॉयल नोसेना रिजर्व में लेफिटिनेंट कमांडर की मानक उपाधि दी गयी. बेयर ग्रिल्स का बचपन का सपना था की वह माउंट एवेरस्ट पर जाए, और सोलह मई उन्नीस सौ अठानवे में माउंट एवेरस्ट पर चढे, सात ही कम उम्र में ये खिताभ हासिल हुआ था, जब उन्हें ये ख़िताब हासिल हुआ तो उनकी उम्र सिर्फ बाइस साल की थी, 

हिंदी मोटिवेशनल कहानी

बेयर ग्रिल्स ने बच्चो को दान देने के लिए एक टीम बनाई और इस अभियान का नेतृत्व बेयर ग्रिल्स ने खुद किया और बहुत से ऐसी अभियान चलाये, जिससे गरीब बच्चॊ  को मदद मिल सके. बेयर ग्रिल्स ने एक लंबे प्रयास के दौरान दो हज़ार आठ में गिनीज बुक्स रिकॉर्ड में नाम शामिल हो गया था.

Read More-पत्नी का कहना  

बेयर ग्रिल्स की पहली पुस्तक फेसिंग अप में अपनी उप्लाभ्दिया के बारे में और बच्चो को कैसे माउंट एवेरस्ट पर चढ़ना चाहिए इस बारे में वर्णन किया है, बेयर ग्रिल्स ने अपनी दूसरी पुस्तक में जमे हुए सागर को कैसे पर किया वर्णन किया गया है, बेयर ग्रिल्स ने पानी तीसरी पुस्तक में अपने टीवी प्रोग्राम   के बारे में लिखा है,       

Read More-विक्रम बेताल की कहानी

बेयर ग्रिल्स ने अपनी आत्म कथा के बारे में कुछ लिखा है जिसमे उन्होंने ने मिट्टी, आंसू, और पसीना के बारे में बताया है की किस प्रकार मानवता का पूरा सम्बन्ध इनसे है और इसमें धैर्य  ही सबसे बड़ी शक्ति है, जीवन को जीने में कैसे आप अपने आप को गाइड करते है, इस आत्म कथा  में उनोहने  अपने जीवन में आयी सभी कठनाईयो के बारे में वर्णन किया और कैसे उनसे बचे इसके बारे में भी बताया है,

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

बेयर ग्रिल्स ने बहुत से मिशन के बारे में बताया जैसे की टाइगर मिशन, आदि के बारे में विस्तार से वर्णन किया है, अपने जीवन की रक्षा कैसे करनी चाहिए, सभी का पूरा वर्णन अपनी आत्मकतः में किया है. 

Read More-mysterious places of india

जब बेयर ग्रिल्स ने अपना शो पूरा किया तो यह सबसे पहले मिल्ट्रीय चैनेल संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रकाशित किया गया, फिर इसके बाद बेयर ग्रिल्स ने अपना प्रोग्राम कुछ देशो जैसे कनाडा, भारत , आस्ट्रेलिया, अमेरिका, आदि में प्रकाशित किया गया इसका माद्यम डिस्कवरी चैनेल था और प्रोग्राम का नाम मैन वर्सेस वाइल्ड्स रखा गया, और आज ये प्रोग्राम  जाना माना है, और सभी लोग इससे आज परिचत है,.    

Read More-हौसला बनाये रखना

बेयर ग्रिल्स के प्रोग्राम में बेयर बहुत सारी एडवेंचर लेकर आते है, जिसमे बर्फ पर चढाई कैसे करते है, विमानों से कूदना, पैराशूट से उतारना, जंगलो में कई रातो को गुज़रना, बहुत से जानवरो को सीधे ही खा जाना, कुछ पेड़ो दे जरुरी चीजो का इस्तमाल करना, कीड़ो आदि को कहना, पानी को खोजना, अपनी सुरक्षा पुराने तरीको को अपना कर करना, आदि बहुत सारे अड्वेंचरों से भर हुआ है ये प्रोग्राम,  प्रोग्राम को देख कर ऐसा लगता है की मनो अपने ऐसा कभी कुछ नहीं देखा,   

Read More-वो बीस किलोमीटर की दूरी

जब शो समाप्त हो जाता है तो बेयर ग्रिल्स वह से शुरक्षित निकल आते है और एक नए साफ पर जाने के लिए तैयार हो जाते है, सफर को उन्होंने बहुत से देशो में शूट किया है और अफ्रीका के जंगलो में भी रात गुजारी है, भयानक जंगलो में रहे और सही सलामत वापिस आये.

Read More-जब उस चुड़ैल ने देखा  

बेयर ग्रिल्स “bear grylls” एक जाने माने व्यक्ति है, और उन्होंने बहुत सारी सीख हर इंसान की दी है की हर मुसीबत में कभी नहीं घबरना चाहिए बल्कि मुसीबत का सामना करना चाहिए रस्ते मुश्किल हो सकते पर उनसे निकलना भी आसान होता है बस जरूरत है हौसले की, हिम्मत की, तभी आप सब कुछ कर सकते है,  

अन्य कहानी भी पढ़े 

भूत कहा रहते है जानिये

हमारे रिश्ते

एक लड़की  की कहानी

One thought on “बेयर ग्रील्स, hindi motivational story”

  1. Best Blog For Motivational Stories In Hindi, Hindi Quotes , Hindi Articles etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.