Hindi kahani

Author:

Hindi kahani | Hindi stories

एक बड़ी सीख की कहानी, hindi kahani, यह कहानी (hindi stories), एक बहुत ही बड़ी सीख देती है और साथ ही इंसान को ज्यादा लोभ करने से भी बचती है. तो क्या होता है इस कहानी मैं हम सब आगे पढ़ेंगे. एक संत भ्रमण करते हुए किसी नगर से होकर जा रहे थे . रास्ते में उन्हें एक रुपया मिला . संत तो वैरागी से भरे व्यक्ति थे, भला एक रूपये का क्या करते.

एक बड़ी सीख की कहानी :- Hindi kahani

hindi kahani.jpg
hindi ki kahaniya

hindi kahani, इसलिए उन्होंने यह एक रुपया किसी गरीब को देने का विचार किया कई दिन की तलाश के बाद भी उन्हें कोई गरीब व्यक्ति नहीं मिला .दो दिन वो अपने दैनिक क्रिया कर्म के लिए सुबह सुबह उठते है, तो क्या देखते है एक राजा अपनी सेना को लेकर दूसरे राज्य पर आक्रमण के लिए उनके आश्रम के सामने से सेना सहित जा रहा है . ऋषि बाहर को आये तो उन्हें देखकर राजा ने अपनी सेना को रुकने का आदेश दिया और खुद आशीर्वाद के लिए ऋषि के पास आकर बोले महात्मा मैं दूसरे राज्य को जीतने के लिए जा रहा हूँ.

राजा हेरान और नाराज :-

ताकि मेरा राज्य विस्तार हो सके . इसलिए मुझे विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करें . इस पर ऋषि ने काफी देर सोचा और सोचने के बाद वो एक रुपया राजा की हथेली में रख दिया . यह देखकर राजा हेरान और नाराज दोनों हुए but उन्हें इसके पीछे का प्रयोजन काफी देर तक सोचने के बाद भी समझ नहीं आया .

राजा और मंत्री की कहानी 

एक छोटी सी मदद की कहानी

तो राजा ने संत से इसका कारण पूछा तो संत ने राजा को सहज भाव से जवाब दिया कि राजन कई दिनों पहले मुझे ये एक रुपया आश्रम आते समय रास्ते में मिला था तो मुझे लगा किसी गरीब को इसे दे देना चाहिए Because किसी वैरागी के पास इसके होने का कोई औचित्य नहीं है . बहुत खोजने के बाद भी मुझे कोई गरीब व्यक्ति नहीं मिला but आज तुम्हे देखकर ये ख्याल आया कि तुमसे गरीब तो कोई है ही नहीं इस राज्य में जो सब कुछ होने के बाद भी किसी दूसरे बड़े राज्य के लिए भी लालसा रखता है .

एक नाटक से सीख

जादुई बक्सा हिंदी कथा

हमे संतोष रखना चाहिए :-

hindi kahani, यही कारण है कि मैंने तुम्हे ये एक रुपया दिया है . राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने युद्ध का विचार भी त्याग दिया . तो दोस्तों इस कहानी से ज्ञात होता है की हमे कभी भी ज्यादा लोभ नहीं करना चाहिए और जो हमारे पास है , उसी मैं हमे संतोष रखना चाहिए. एक बड़ी सीख की कहानी, hindi kahani, hindi stories, अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे.

 

राजा और एक लड़के की हिंदी कहानी

राजा अपने एक सैनिक के साथ बहुत सारा धन लेकर जंगल के रास्ते से जा रहे थे वह नहीं जानते थे कि रास्ते में उनका धन लिया जा सकता है राजा ने देखा कि कुछ लोग सामने खड़े हुए हैं और वह उन से धन की मांग कर रही है राजा इस बात को नहीं जानते थे कि यह लोग उनका इंतजार यहां पर कैसे कर रहे हैं उन्हें कैसे पता है कि हम इस रास्ते से आएंगे और हमारे पास बहुत सारा धन होगा

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

इसका मतलब कोई तो है जो हमारी खबर दे रहा है राजा धन देने से मना करते हैं लेकिन वह लोग राजा को पकड़ सकते हैं राजा एक बात को जानते हैं क्योंकि राजा के साथ एक ही सैनिक है जिससे कि उनसे मुकाबला किया जा सके राजा बहुत बड़ी समस्या में पड़ गए थे अब वह कुछ नहीं कर सकते थे उन्हें अब लग रहा था कि यह धन देना ही होगा नहीं तो यह हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं वह लोग राजा के पास जाते हैं तभी एक आदमी अचानक सामने आ जाता है और वह उनका सामना करता है

प्यार की दो नयी कहानी

खेत में काम :-

वह धन को बचाने की कोशिश करता है राजा देखता है कि वह लड़का बहुत कोशिश कर रहा है और धन लेने से रोक रहा है वह लड़का मिलकर उन्हें भगा देते हैं और उसके बाद राजा उस लड़के से कहते हैं कि तुम यहां पर कैसे आया है तुम्हें यह कैसे पता है कि यहां पर लोग आए हुए हैं लड़का कहता है कि कुछ दूरी पर मैं अपने खेत में काम कर रहा था इसलिए मैं अपने खेत से वहां पर आ गए

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

राजा ने देखा कि वह लड़का ईमानदार भी है और बहुत अच्छा भी है वह हमारी मदद के लिए यहां पर आया है राजा उसे अपने महल में लेकर आते हैं क्योंकि राजा को लग रहा था कि अगर मैं लड़के के लिए कुछ नहीं कर पाया तो इससे यह अच्छी बात नहीं होगी इसलिए राजा ने अपने महल पर ही नौकरी पर रख लिया था जिससे कि अब उस लड़के की समस्या बहुत कम हो गई थी वह अपनी खेती दूसरे आदमी को दे चुका था जिससे कि उसकी खेती संभाल सके

सफल किसान एक कहानी

अच्छाई के काम :-

hindi kahani, वह महल में काम कर रहा था उसकी एक अच्छाई के काम से ही यह सब कुछ बदल गया था इसलिए जीवन में आप सभी को भी अच्छे काम करने चाहिए आपका एक अच्छा काम आपके लिए मदद साबित हो सकता है अगर आपको ऐसा ही पसंद आए तो आगे शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

 

राजा की चिंता हिंदी कहानी

राजा जी आप चिंता न करे राजकुमार जल्दी ही मिल जाएगा हम सभी मिलकर उसे खोज रहे है जबकि राजा की परेशानी बढ़ रही थी Because वह नहीं जानते थे की राजकुमार कहा गए है एक बाबा राजा के पास आते है और कहते है की मुझे ऐसा लगता है की यह कमा किसी ऐसे आदमी का है जो आपको कुछ बताना चाहता है यह बात तो आप अच्छे से जानते है की आपने प्रजा को परेशान किया है

परीक्षा का परिणाम

राजा कहते है की आप क्या अकह रहे है यह बात आपको सोचनी चाहिए Because हम इसलिए आपको कुछ नहीं कह रहे है क्योकि अभी हम परेशानी में है आप कहना चाहते है की हमने पराज को परेशान किया है यह गलत है हमने कभी प्रजा को परेशान नहीं किया है, वह बाबा यह बात कहते है की आप मुझे बताये की आपने प्रजा के लिए क्या किया है, आपने कुछ नहीं किया है बल्कि आपने सभी को परेशान किया है जिससे परेशान होकर कुछ हुआ है जिससे आप भी परेशान हो गए है

एक दूरबीन का राज

जब कोई परेशान होता है :-

शायद इससे आपको पता चल सकता है की जब कोई परेशान होता है तो उसे कैसा लगता है यह बात सुनकर राजा को बहुत गुस्सा भी आ रहा था but वह कुछ नहीं कर सकते थे कुछ देर बाद राजकुमार भी आ जाते है वह कहते है की मुझे किसी ने यह बताया था की आप राजा होकर भी कुछ नहीं करते है

 

Hindi kahani, hindi stories, आपकी प्रजा बहुत परेशान है but आपने कुछ नहीं किया है इससे तो यही लगता है की आप एक अच्छे राजा नहीं है इस बात से राजा को पता अचल गया था की वह अभी तक जो भी कर रहे थे सही नहीं था उसके बाद से राजा ने सभी का भला करना शुरू कर दिया था, अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे.

जीवन के अनमोल फैसले की कहानी 

राजा के पास एक भिखारी आता है राजा उसे देखते है और उसके बाद सैनिक से कहते है की इसे यहां से दूर ले जाए वह भिखारी अपने आप ही चला जाता है Because वह कुछ कहना चाहता था but राजा उसकी बात नहीं सुन रहे थे, अगले दिन राजा घूम रहे थे, तभी वह भिखारी फिर से महल की और आता है वह सैनिक उसे रोक लेते है, अंदर नहीं जाने देते है

मेरे पास कुछ भी नहीं है :-

but राजा सोचते है की यह क्या कहना चाहता है, राजा उसके पास आते है वह कहते है की तुम आज फिर यहां पर क्या कर रहे हो वह भिखारी कहता है की मुझे आपकी मदद चाहिए मेरे पास कुछ भी नहीं है अगर आप मुझे धन देते है तो में आपने जीवन अच्छे से चला सकता हु but राजा कहते है की तुम मेरे धन से आराम करना चाहते हो,

 

वह भिखारी कहता है की मेरे पास कोई काम नहीं है, इसलिए में कुछ नहीं कर सकता हु but राजा कहते है की यह ठीक नहीं है तुम यहां से जा सकते हो, राजा उस जगह से चले जाते है एक दिन राजा युद्ध में जाते है but सभी सैनिक मारे जाते है राजा बहुत मुश्किल से वहा से बचते है

 

वह एक गुफा में आते है, उस जगह पर छुपने की कोशिश करते है उन्हें बहुत प्यास और भूख लगी थी, but वह कुछ नहीं करते है, Because बाहर उन्हें खतरा हो सकता था तभी वही भिखारी उन्हें मिलता है वह कहता है की मेरे पास थोड़ा पानी और खाना है अगर आपको भूख लगी है तो आप ले सकते है

कहानी का मोरल :-

hindi kahani, hindi stories, यह सुनकर राजा को अपनी गलती महसूस होती है Because वह उस भिखारी को उस दिन धन नहीं देना चाहते थे but अब वह उस भिखारी से खाना ले रहे है जीवन में कोई भी मोड़ आ सकता है जीवन कभी भी बदल सकता है, इसलिए सोचो और विचार करो,

Read More Hindi Kahani :-

समय का महत्व

एक किसान की कहानी

पशु की भाषा हिंदी कहानी

उस पल की कहानी

एक महाराजा की कहानी

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी

सोच की कहानी

एक शादी की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

एक बोतल दूध की कहानी

सुबह की हिंदी कहानी

जादुई लड़के की हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

जीवन की सच्ची कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला    

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

One thought on “Hindi kahani”

  1. PRATEEK KUMAR JHA says:

    Very good and motivation stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.