गधे की हास्य कहानी

Author:

Hasya kahani | Hasya kahaniyan

यह गधे की हास्य कहानी, (hasya kahani) पसंद आएगी क्योकि इस कहानी (hasya kahaniyan) में किसान और गधे के बीच में लड़ाई शुरू हो जाती है, यह देखकर सभी लोग हसने लगते है, सभी लोग उन्हें आपस में छुड़ाते है, इस कहानी में किसान गधे से काम लेना चाहता है क्योकि गधा ही किसान के काम आ रहा था मगर उसका गधा भी कमाल था, वह कोई भी काम नहीं करना चाहता था लेकिन किसान ने भी उस गधे से काम लेने के लिए जीद पकड़ी थी मगर उधर गधा भी समझ गया था की वह किसान क्या चाहता है यह सब कुछ हम अपनी कहानी में जान पायंगे. 

गधे की हास्य कहानी : hasya kahani

hasya kahani.jpg
hasya kahani

एक किसान के पास एक गधा था, वह किसान अपने गधे से सारा काम लिया करता था, वह उसे अपने साथ हमेशा बाजार भी लेकर जाया करता था, जिससे वह सामान को उसकी पीठ पर रख कर लेकर आए, किसान जब भी अपने खेत पर जाता था, अपने गधे को भी साथ लेकर जाया करता था, क्योंकि वह उस गधे से सभी कार्य को करवाता था, लेकिन गधा सोचता था कि है, किसान मुझे खाने को ज्यादा नहीं देता है, लेकिन मुझसे बहुत ज्यादा काम करवाता है,

10 मजेदार हिंदी कहानिया

जिससे मेरे शरीर में भी दिक्कतें आनी शुरू हो गई हैं, एक दिन वह किसान बाजार जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी उसने अपने गधे को खड़ा किया और उस पर सामान रखने लगा, तभी सामान रखते ही गधा नीचे बैठ गया, गधा समझ चुका था कि अगर मैं रोज रोज काम पर जाऊंगा, तो यह मुझे बहुत ही कमजोर बना देगा, जिससे मुझे आगे चलने में भी परेशानी होगी, इसलिए गधा चलने को तैयार नहीं था, किसान ने सोचा यह गधा आज काम पर क्यों नहीं जा रहा है, अगर यह नहीं जाएगा तो मैं सामान को कैसे लेकर आऊंगा,

शेखचिल्ली की तबीयत

शेख चिल्ली बना डॉक्टर

तभी किसान ने सोचा, कि मुझे इंतजार करना चाहिए, कल ठीक हो जाएगा, तभी मैं कल बाजार जाऊंगा, जब अगली सुबह किसान उठा, तो देखने लगा कि अभी गधा कैसा है, जब वह गधे के पास गया, तो गधा वैसे ही बैठा था, इसका मतलब किसान सोच रहा था, कि यह गधा काम करने के लिए तैयार नहीं है, उसके बाद किसान ने गधे के ऊपर बहुत सारा सामान रख दिया, और एक डंडा उठाया, गधे ने डंडे को देखा,  किसान ने सोचा कि अगर यह डंडा देखकर डर गया है, इसका मतलब यह चलने के लिए तैयार है,

पेटू पंडित हास्य कहानी

और यह इसलिए नहीं जा रहा था, क्योंकि इस पर समान ज्यादा रखा हुआ था, गधे ने सोचा कि इसने मुझे डंडे के सहारे खड़ा किया है, इसलिए मैं बाजार में इसको जरूर बताऊंगा, किसान और गधा बाजार में पहुंचे ही थे, और सामान ज्यादा खरीद लिया गया और उसके बाद किसान भी गधे के ऊपर बैठ गया, सारा सामान भी उसी पर रखकर आगे बढ़ने लगा, कुछ दूरी तय करने के बाद ही गधे ने कीचड़ में किसान को गिरा दिया, और सारा सामान भी वहीं पर गिर गया,

मोटू और ठण्ड

तेनालीरमन की दावत कहानी

अब किसान को बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था, वह उठा, उसने डंडा उठाया और उसे पीटना शुरू किया गया, वहां से भागता हुआ अपने घर की ओर जाने लगा किसान जैसे-तैसे अपने सामान को लेकर घर पहुंचा और देखा गधा वहीं पर खड़ा है, और उसे गधे को पीटना शुरू कर दिया, गधे को अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए गधे ने भी किसानों की और हमला शुरू कर दिया, उधर किसान डंडे से से पीट रहा था और गधा भी उस पर हमला कर रहा था, सभी लोग वहां पर आ गए और ऐसा देखकर सभी लोग हंसने लगे क्योंकि आज इंसान और गधे के बीच में लड़ाई शुरू हो गए थे, कुछ देर बाद सभी लोगों ने दोनों को आपस में छुड़ाया.

शेखचिल्ली का मजाक

गधे की हास्य कहानी, (hasya kahani) अगर आपको यह कहानी (hasya kahaniyan) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये. 

 

गधे की दूसरी हास्य कहानी

इस गधे ने मुझे परेशान कर दिया है, मुझे नहीं पता है, की यह क्या चाहता है, जब से इस गधे को लाया हु मेरी मुसीबत बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है की यह गधा मुझे बेच देना चाहिए, यह बाते वह गधा भी सुन रहा था, वह भी इस जगह से नहीं जाना चाहता था but वह काम भी करना नहीं चाहता था, वह क्या करे कुछ समझ नहीं आ रहा था, गधे ने सोचा की मुझे थोड़ा काम करके दिखाना चाहिए, जिससे यह मुझे बेच न पाए, अगला दिन भी आ जाता है वह आदमी देखता है की यह गधा कोई बहुत कामचोर है आज जल्दी ही उठ गया है

एक साधू की हिंदी कहानी

अगर यह काम करना चाहता है तो मुझे सतह में ले जाना चाहिए, वह गधे को साथ में काम पर ले जाता है वह गधे से कहता है की आज यह सभी गेहू हमे घर ले जाने है गधा बहुत खुश लग रहा था जब तक उसने गेहू नहीं देखे थे जब गधे ने देखा की यह तो बहुत सारी बोरिया रखी है, अब इन्हे ले जाना मेरे बस में नहीं है अब वह गधा क्या कर सकता था, वह तो वही पर बैठ गया था, आदमी कहता है की बैठना नहीं है आज तो काम करना है वह आदमी भी बोरिया सहित गधे पर बैठ जाता है उसके बाद गधा चलता है आज तो उसने बहुत काम कर लिया था वह खेत पर तो आ गया था but अब क्या करे अब उसे घर भी जाना था,

शेखचिल्ली की कुश्ती

hasya kahani | hasya kahaniyan, कुछ दुरी पर चलते ही गधा सामान सहित गिर जाता है उस आदमी के पैर में बहुत चोट आती है, आज उसे बहुत गुस्सा आता है, वह गधे को मारना शुरू करता है आज गधे को पता चल गया था की आज वह यहां पर रुकने वाला नहीं है वह गधा भाग जाता है but वह आदमी उसका पीछा नहीं छोड़ता है गधा आज बहुत ज्यादा डर चुका था क्योकि वह आदमी उसके पीछे ही भाग रहा था, दोनों घर आ गए थे but वह गधा भी घर नहीं छोड़ना चाहता था उस जगह पर उसे आराम मिल रहा था अगर आपको यह दूसरी गधे की कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

शेखचिल्ली की दुकान

शेखचिल्ली का कुआं

शेर की 5 सबसे अच्छी हिंदी कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी बात हिंदी कहानी

भोजन मोजी जब रहे भूखे

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम

सफल किसान एक कहानी

एक दूरबीन का राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.