बालों को दोबारा उगाने के उपाय, hair problem in hindi

Author:

Hair problem in hindi

Hair problem in hindi, आज हेयर प्रॉब्लम बढ़ती ही जा रही है  आज के जीवन में हैं आप अपने बालों का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं आज की भाग दौड़ की जिंदगी में इतना समय नहीं है कि हम अपने बालों पर ध्यान दें जिसकी वजह से आज बालों का गिरना बढ़ रहा है और गंजेपन के लोग शिकार हो रहे हैं

बालों को दोबारा उगाने के उपाय :- Hair problem in hindi

hair.jpg

 

गंजेपन को रोकने के लिए हम यहां पर कुछ ऐसी एक टिप्स दे रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप अपने बालों का गिरना रोक सकते हैं और बालों के झड़ने भी दूर हो सकता है अगर आप इसका इस्तेमाल हो कुछ समय के लिए करेंगे तो आपके बालों का झड़ना पूरी तरह बंद हो जाएगा और नए बाल भी आपके आने लगेंगे आज हेयर प्रॉब्लम बढ़ती ही जा रही है

सिर में नए बाल उगाने के तरिके :-

आज बालों की समस्या बढ़ती जा रही है हर नौजवानों में आज गंजापन आ रहा है बालों की समस्या आज तनाव के कारण लंबे समय तक बीमार रहना  प्रदूषण आदि  से समस्या बढ़ती ही जा रही है हमारा रोज रोज शैंपू करना बालों को रोज धोना यह कमजोर बना रहा है

आँखों की केयर कैसे करे

 जब हमारे बाल सफेद हो जाते हैं तो हम उन्हें कलर करने लगते हैं कलर करने से भी हमारे बाल तेजी से झड़ते हैं क्योंकि कलर में कुछ केमिकल ऐसे मिले होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं बाल गिरने की बहुत से और भी का रहने के लिए की विटामिन ई की कमी से शारीरिक तनाव होने की वजह से या हारमोंस की कमी होने से भी  बाल गिरते हैं

बालों को झड़ने से रोके :-

आज हमारा जीवन ऐसा हो गया है कि पुरुष और महिला दोनों की ही बाल झड़ रहे हैं और

इसका कारण गंजापन देखने में सामने आ रहा है बालों को झड़ने से रोकने के लिए क्या किया जाए

प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

इसके लिए हम यहां पर आज कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं

या फिर दोबारा बाल आने की भी संभावना है सबसे पहले आप एक प्याज लीजिए

उस को दो भागों में बांट लीजिए और एक आधे भाग को अपने उस हिस्से में लगाएं

जहां पर बाल उगाने हैं या बाल नहीं आ रहे हैं

वहां पर कुछ देर तक उसे कुछ देर तक रगड़ें ऐसा ऐसा करने से

कुछ दिनों में बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और साथ ही कुछ बाल नहीं भी उग जाएंगे

बालों को मजबूत करना :-

आप मेथी और दही का भी प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको मेथी रात को पानी में भिगो दीजिए और सुबह इसे दही में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए जब यह पेस्ट तैयार कर लें तो नहाने से कुछ देर पहले अपने सिर में मेथी और दही का पेस्ट लगाएं जब आप पेस्ट लगा ले तो उसके बाद कुछ देर तक ऐसे ही रहने दें और फिर बालों को साधारण पानी से धो लें कुछ दिन प्रयोग करने पर इससे बाल मजबूत हो जाएंगे

रस्सी कूदने के फायदे

अरंडी का तेल से भी गंजेपन को दूर किया जा सकता है इसके लिए आप अरंडी का तेल थोड़ा सा हाथ में ले और सिर में हल्की हल्की मालिश करें मालिश करने से बालों का विकास बढ़ेगा

सिर पर बाल उगाने के लिए यह करे:-

अगर आप मुलेठी का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसमें दूध और केसर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें जब यह पेस्ट तैयार हो जाएगा तो आपको रात को सोने से पहले इस पेस्ट को लगाना है लगाने के बाद आप इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और सुबह शैंपू के साथ अपने सर को धो लें इसे धीरे-धीरे गंजेपन में भी सुधार होगा और बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा

डायबिटीज डाइट

बालों के लिए नारियल का तेल भी बहुत अच्छा है नारियल तेल में थोड़ी सी मेथी डालने हैं और इसे गर्म कर लें गर्म करने के बाद ठंडा होने दें ठंडा होने पर आप बालों की जड़ों में इसे लगाएं और आधे घंटे तक तक ऐसे ही छोड़ दें  जब आप को आधा घंटा हो जाए तो शैंपू से अपने बालों को धो लें इससे भी आपका बालों का गिरना बंद हो जाएगा

गिरते बालों को रोके :-

बालों का गिरना बंद करने के लिए कुछ अन्य उपाय भी हैं जैसे कि आपको खाने में नमक की मात्रा ज्यादा नहीं रखनी चाहिए अगर आप ज्यादा नमक खाते हैं तो इससे आपके बाल झड़ते है

दूध और अंडे के फायदे
 अगर आपके सिर के बीच में कई जगह पर बाल नहीं है या बाल कम हो गए हैं तो आप उस जगह पर नींबू को दो से तीन बार रगड़ने से बाल दुबारा उगने शुरू हो जाते है
नीम का तेल भी बालों के लिए बहुत ही अच्छा है अगर आप नीम के तेल का प्रयोग अपने बालों में करते हैं तो उससे आपके बाल मजबूत होते हैं और गिरने भी बंद हो जाते है

अर्टिकेरिया रोग का इलाज
लहसुन का प्रयोग से भी आपके बाल गिरने बंद सकते हैं अगर आप खाने में लहसुन की मात्रा रखेंगे तो इससे आपके बाल कम गिरेंग

hair problem in hindi, कलौंजी का प्रयोग हम अपने किचन में करते हैं क्या आप जानते हैं कि कलौंजी के प्रयोग से भी बाल नहीं चढ़ते अगर आप कलौंजी को पानी में मिला लें और सिर को अच्छी तरह धो लें ऐसा करने से आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे वह धीरे-धीरे नए बाल उगने शुरू हो जाएंगे, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये,

Read More Health Tips Hindi :-

तुलसी के लाभ

नवजात शिशु का ध्यान

बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

बॉडी बनाने के तरीके

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

गंजेपन की समस्या

वजन कम करने के उपाय

घंटो काम करने का नतीजा

मानसून में बीमारी का इलाज

बालों को लंबा करे

सफ़ेद बालों का इलाज

दिमाग को तेज करे

पैर की मोच का इलाज

हाइट बढ़ाने के तरीके

हैजा बीमारी का इलाज

घेंघा रोग के उपचार

मिर्गी का दौरा

मांसपेशियों का दर्द

डेंगू के लक्षण

स्वाइन फ्लू का इलाज

दमा का इलाज करे

खांसी का इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.