पुस्तकें हमारी मित्र है इनसे सीखे, friendship story book

Author:

friendship story book

Friendship story book, क्या आप जानते है की पुस्तकें हमारी मित्र होती है, पुस्तकें हमारी लिए बहुत कुछ होती है अगर हम परेशान है कुछ सोच नहीं पा रहे है तो आप अपना समय पुस्तकों के साथ बिताएं क्योकि अगर आप ऐसा करते है तो आप उनके साथ आपने समय बहुत ही अच्छी तरह बिताते है,

पुस्तकें हमारी मित्र है इनसे सीखे : friendship story book

Friendship story book
Friendship story book

जब तक आपका जीवन विद्यार्थी जीवन में है तब तक आप अपना जितना समय हो अपनी किताबो के साथ बिताये, आपका बिताया गया समय आपके ही काम आएगा, जब आप जीवन में पहली बार कामयाबी पर जाएंगे तो आपको वह समय याद आएगा, आपकी सच्ची मित्र आपकी “books” ही है, आपका जीवन इन्हे “books” में बीत जाएगा, हमे “किताबे” बहुत अच्छी तरह जीवन के पहलुओं को सीखा सकती है यही किताबे हमे जीवन में आगे बढ़ना सिखाती है हम सोच भी नहीं सकते है की किताबे हमारे जीवन में बहुत जरुरी होती है यह वह ज्ञान हमे देती है जो कोई भी हमे नहीं दे सकता है, अगर आपकी मित्र आपकी किताबे है तो आप जीवन में कभी हार नहीं सकते है Because इन्ही किताबो से आपका जीवन का सार पता चलता है  

 

आपकी “books” में सभी महान पुरषो के बारे में लिखा होता है उन्होंने ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष करके कुछ पाया है, आपके लिए यह बहुत जरुरी है की आप उनके आदर्श पर चले Because उनके अनुभव आपके साथ होंगे, उनकी बताई गयी सभी बाते आपके लिए बहुत जरुरी है, अगर आपको किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है तो आप अपनी “किताबो” में उन जवाबो को खोजे, आपके सभी सवालो का जवाब आपको मिल जाएगा, इसलिए सभी लोग कहते है की “किताबो” में बिताया गया जीवन बहुत ही अनमोल होता है, Because उसे सभी ज्ञान प्राप्त हो जाता है अगर आप भी चाहते है की आप हमेशा कुछ-न-कुछ सीखते रहे तो आपको भी अपनी किताबो में समय देना होगा, जितना समय आप देंगे उतना ही बेहतर बन जायेगे,

 

जीवन में कुछ भी बनना है और कुछ भी पाना है तो आपको अपनी “किताबो” के साथ समय का उपयोग करना ही होगा, अगर आपका मन दुखी है तो आप महान पुरषो की बातों को जानो, जब आप उनकी बाते पढ़ेंगे तो आप देखंगे की वो आपसे अलग नहीं है, उन्होंने ने भी बहुत मुश्किल से सफलता हासिल की है, उन्हें भी परेशानी हुई है, सभी परेशानियों को हटाकर ही आगे बढ़ा जा सकता है आप भी एक कदम उठाये बाकी का काम धीरे-धीरे होने लगेगा, 

 

friendship story book, किताबो” से हमे अनेक जानकारी मिलती है जिससे हम जीवन में बड़ा बदलाव भी कर सकते है, यह आपके साथ हमेशा ही रहती है, आपका जीवन अच्छा होता जाता है किताबो का महत्व आपको तब पता चलता है जब आप उनकी गहराई को देखते है जिससे आपके देखने का नजरिया ही बदल जाता है

 

किताबों से अच्छी दोस्ती की कहानी :- Friendship story book

वह लड़का पहली बार उस नये स्कूल में आया था, जब वह आया तो उसने देखा की कोई भी लड़का उससे “दोस्ती” नहीं कर रहा है, यह इसलिए भी हो सकता है, क्योकि वह उस स्कूल में नया आया है, वह अकेला बैठ जाता है, क्योकि उसे पता है कोई भी यहां पर उसका दोस्त नहीं है, वह चुप बैठा था लेकिन वह एक बात जानता था की उसकी “किताबें” उसके पास है जब तक वह उसके पास है वह अकेला नहीं हो सकता है,

 

वह लड़का जानता था की वह जब इस स्कूल में आया है उसका कोर्स भी बहुत आगे चला गया है, उसे सब कुछ जल्दी ही करना होगा अगर वह देरी करता है तो वह एग्जाम में कुछ भी नहीं कर पायेगा इसलिए वह किसी पर भी ध्यान नहीं देता है कोई उससे बोलेगा या वह उससे “दोस्ती” करेगा इस बात से कोई मतलब नहीं है, वह सिर्फ अपने “किताबें” पढ़ना चाहेगा जोकि उसे आगे तक ले जा सकती है, कुछ समय बाद ही एग्जाम होने वाले थे वह लड़का पहले से ही बहुत लेट आया था, इसलिए वह अपने एग्जाम की तैयारी करता है उसका अभी तक कोई दोस्त नहीं था,

 

शायद किसी ने उससे “दोस्ती” नहीं करनी थी, वह हर रोज अपनी “किताबें” पढ़ता था, कुछ समय बाद ही सभी एग्जाम हो गए थे अब रिजल्ट का इंतज़ार था वह भी आने वाला था जब रिजल्ट आया तो उस लड़के ने बहुत अच्छा किया था टीचर उसकी बहुत तारीफ कर रहे थे क्योकि उसने बहुत कम समय में बहुत कुछ कर लिया था, जब सभी लड़को को यह पता चल गया तो वह भी उससे दोस्ती करने आ गए थे उस लड़के की वह “किताबें” ही सबसे अच्छी दोस्त थी क्योकि उनकी वजह से ही उसने और भी दोस्त पाए थे, अगर आपको भी यह लगता है की “किताबें” एक अच्छी दोस्त, friendship story book बन सकती है, तो हमे जरूर बताये

Read More-

जीवन से जुडी रोचक जानकारी

जीवन की बातें

कुछ अलग सोचे

जीवन में सफल बने

एक बार जरूर पढ़े

लाइफ से जुडी बातें

जीवन की सच्चाई क्या है

परेशानियों से सीखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.