फटी एड़िया, fati adiya ka ilaj in hindi

Author:

fati adiya ka ilaj in hindi 

fati adiya.jpg

फटी अड़िया का इलाज इन हिंदी

एड़ियो का इलाज हिंदी में fati adiya ka ilaj in hindi आजकल एड़ियो सुंदर पर सभी के मन को लुभाते हैं और सुंदरियां एड़ियो भी सभी की चाहत होती हैं लेकिन रोजमर्रा के काम और जीवन की भाग दौड़ में पैरों की एड़ियां फट जाती हैं फटी एड़ियों का इलाज हिंदी में हम कुछ घरेलू उपाय इस्तेमाल करके इसका उपाय कर सकते हैं

एड़ियो लिए हमें ताजा ठंडा पानी और एक उसमें ढक्कन गुलाबजल डालेंगे और थोड़ा सा नींबू का रस डालेंगे अब इसमें अपनी एड़ियों को अच्छी तरह धोयंगे  और फिर साफ पानी से धो देंगे सप्ताह में तीन चार बार ऐसा करने से पैरों की ऑडियो में जो मिट्टी भर जाता है वह निकल जाएगा और पैर मुलायम व सुंदर हो जाएंगे

 

फटी एड़ियों का इलाज हिंदी में थोड़ा आटे से निकला हुआ चोकर लेंगे इसमें थोड़ा बेसन और एक चम्मच मलाई में नींबू की कुछ बूंदे डालेंगे इस पेस्ट को अच्छी तरह मिला लेंगे और अपनी एड़ियों में रख देंगे अब बाद में ताजे पानी से धो देंगे ऐसा करने से एड़ियों साफ और कोमल हो जायँगे.

इन्हें भी पढ़े:-किशमिश बेनिफिट्स

फटी एड़ियों का इलाज हिंदी में इसके लिए सबसे पहले नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके उसमें फटी एड़ियों पर हल्के हल्के हास्य मिलेंगे बाद में गुनगुने पानी से पैरो को धो देंगे से पैरो को सुंदर बनाने में सहायता मिलेगी पपीता सबसे गुणकारी होता है यह ना केवल पेट बल्कि त्वचा के लिए भी उपयोगी होता है

 

इसके छिलके को सुखा लें अब अब किसका मिश्रण बना लें और उसमें थोड़ी सी ग्रीसलीन मिलाकर इस पेस्ट को फटी एडियो पर लगाएं सप्ताह में तीन चार बार ऐसा करने से एडियो कोमल व सुंदर होने लगेंगी कितना फटी एड़ियां धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी

इन्हें भी पढ़े:- काजू के फायदे

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए सरसों के तेल में दो चार चम्मच पानी मिला लें और हल्के हाथों से एडियो पर मसाज करें इससे पैरों की थकान भी दूर हो गई तथा फटी एडीयो में भी राहत मिलेगी फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए चम्मच देसी घी उसमें 2 चुटकी नमक मिला लें इसे अच्छी तरह मिला लें.

 

अब इसे फटी एडियो पर रगड़ें सप्ताह में तीन चार बार ऐसा करें उसके बाद गुनगुने पानी से धोते हैं इससे एडियो सुंदर कोमल हो जाएंगी चीनी एक ऐसा पदार्थ है जो सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है चीनी को बारीक पीस लें इसमें चम्मच जैतून का तेल मिलाकर इसे एक मिश्रण बना लें और इसे फटी एडियो पर लगाएं लगाएं 10-15 मिनट बाद ऐसा ही छोड़ दें उसके बाद उन्होंने पानी से धो दें जिससे फटी एडियां जल्दी ठीक होने लगेंगी.

इन्हें भी पढ़े:-बेल फ्रूट बेनिफिट्स

फटी एडियो को ठीक करने के लिए रात में सोने से पहले मॉम को हल्का गुनगुना गरम कर लें उसके बाद उसे फटी रेडियो पर लगाएं और और गर्म पानी से धोते इससे एडियो कोमल व सुंदर होती चली जाएंगी तथा सभी के मन को आकर्षित करती जाएंगी गेंदे का फूल कितना सुंदर में गुणकारी होता है उस की पत्तियां भी उतनी ही गुणकारी होती हैं

 

गेंदे के पत्तियों को पी सुखाकर पीस लें इसमें थोड़ा वैसलीन मिला लें इन पैरों की रेडियो पर लगाएं और उसके बाद होते हैं इससे फटी एड़ियां जल्दी ठीक होने लगेगी नीम कितना कड़वा होता है आजकल नीम से से साबुन बनाए जाते हैं क्योंकि इसमें एंटीबायोटिक तत्व होता है जो हमारी त्वचा को को धूल मिट्टी आदि से बचाता है नीम की पत्तियों को सुखाकर पीस लें इसमें थोड़ा हल्दी पाउडर मिला लें इस मिश्रण को एडीओ पर लगाएं

इन्हें भी पढ़े:-लहसुन का फायदा

सूखने के बाद पानी से धो दें इसे फटी एड़ियां सुंदर और मुलायम होती चली जाएंगी फटी एड़ियों का इलाज हिंदी में जिस तरह हम सब को सुंदर चेहरे पर बालों की जरूरत है उसी तरह सुंदर पैर भी सभी हर कोई चाहता है मगर  पैरों की एड़ियां फट जाती है तो हम सभी को नहीं छुपाना पड़ता है

 

fati adiya ka ilaj in hindi, इस  का सामना ना करना पड़े इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में सेब का सिरका मिलाकर पेस्ट को एड़ियां पर मलने तथा बाद में ताजा पानी से जल्दी ठीक होने लगेगी आलू जहां सब्जियों का राजा होता है वही गुणकारी भी होता लिए बहुत अच्छा स्क्रब का काम करता है आलू के को बीच में से काटने से फटी एडियो पर से फटी एडियो जितना भी मिट्टी है ऐसा करने से एडियो साफ होती चली जाएंगी.

Read More Information :-

Read More-गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-ब्लड प्रेशर का इलाज

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-कच्चे प्याज के फायदे

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.