डेंड्रफ ट्रीटमेंट, dandruff treatment in hindi

Author:

dandruff treatment in hindi

hair.jpg

डेंड्रफ ट्रीटमेंट इन हिंदी 

dandruff treatment in hindi and dandruff khatam karne ka trika लंबे और काले घने और स्वस्थ बाल भाई हर की चाहत है बाल भी सुंदरता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं बाल छोटे हो पर से घने व स्वस्थ और तभी वह सब को अपनी ओर आकर्षित करते हैं मगर आज प्रदूषण के कारण हमारे बालों में अनेक समस्या बीमारियां बढ़ती जा रही हैं

 

जिसमें बालों में रुसी की समस्या  निरंतर बढ़ती जा रही है डेंड्रफ ट्रीटमेंट इन हिंदी  रूसी की समस्या बन गई है जिसे हर कोई छुटकारा पाना चाहता है रुसी होने के कारण  समस्या हर किसी को है चाहे वह लड़का हो या लड़की होती ही हमें दूसरों के सामने शर्मिंदा करती है

हम जल्दी जल्दी शैम्पो करते हैं और उसे साफ नहीं हो पाने के कारण वह हमारी त्वचा में जम जाता है और उसी का रूप ले लेता है रुसी को हटाने के उपाय वैसे तो रुसी को हटाने में के लिए आज बाजार में महंगे से महंगे शैंपू कंडीशनर उपलब्ध है तथा पार्लर में भी यह उसका ट्रीटमेंट किया जाता है जिस वाले केमिकल यूज़ उपयोग किए जाते हैं जो बालों को अनेकों प्रकार से नुकसान पहुंचाते हैं 

Read More-चेहरे से तिल कैसे हटाये

डेंडरफ को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिन्हें आजमाकर हम रुसी को खत्म कर सकते हो यह हमारे बालों को सिर की त्वचा को भी नुकसान नहीं पहुंचाते डेंड्रफ हटाने के उपाय मैं दही सबसे लाभदायक है हमें सप्ताह में दो बार अपने सिर में दही व सरसों के तेल की मालिश करने चाहिए मालिश के आधे घंटे बाद हमें साफ़ कर लेना चाहिए

 

 हफ्ते में ऐसे दो बार करने से हमारे बालों में से डेंडरफ हट जाएगा और बाल सुंदर कोमल होते चले जाएंगे dandruff को हटाने के लिए नारियल के तेल में कपूर को मिलाकर है सिर की मसाज करें और उसके अगले दिन शाम को पहले सप्ताह में एक बार ऐसा अवश्य करें dandruff को खत्म हो जाएगा और बाल लंबे व घने हो जाएंगे तथा झड़ने से भी रुक जाएंगे

Read More-फटी एड़िया

मेहंदी अच्छा कंडीशनर हैं मेहंदी का प्रयोग सभी करते हैं मेहंदी को एक एक कड़ाही में मेथी के पानी में घुलने पालक की कुछ डांडिया ले उंहें पानी में भिगोकर मेथी के पानी में घुली मेहंदी में मिला लें और इसे अच्छी तरह बालों में लगाए 3 घंटे के बाद बालों को अच्छी तरह धो ले बाल झड़ने रुक जाएंगे.

 

dandruff भी खत्म हो जाएगा तथा बाल सुंदर व लंबे होते चले जाएंगे dandruff को हटाने के उपाय नीम के पत्ते बहुत अच्छी होती है नीम के पत्ते को पीसकर उसमें उसके रस को छान लें और उसे बालों की जड़ों में लगाया 15 मिनट बाद बाल और को अच्छी तरह धोने रूसी की समस्या कम होती चली जाएगी

Read More-गोरे होने के उपाय

dandruff  को हटाने के लिए प्याज को पीस लें इसके रस को बालों में लगाएं और आधे घंटे हुआ शैम्पो को करने से बालों का झड़ना बालों का झड़ना भी कम होगा और उसी की समस्या भी नहीं रहेगी तथा बाल सुंदर में बने होते चले जाएंगे

 

एलोवेरा हमारी सुंदरता बढ़ाता है और पेट भी अच्छा होता है वही इसके इसके रस को बालों में लगाने से रूसी dandruff  की समस्या भी खत्म हो जाती है और बाल सुंदर में घने हो जाते हैं dandruff को हटाने के उपाय में हमें रात को मुल्तानी मिट्टी को  भिगोकर रखें

इन्हें भी पढ़े:-किशमिश बेनिफिट्स

सुबह इसके पानी इसके पानी का घोल बनाकर इसमें अपने बालों को धोने सप्ताह में दो तीन बार मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें मुल्तानी मिट्टी से सिर में जहां ठंड रहेगी वही बाल मुलायम कोमल तथा लंबे घने होंगे और उसी की समस्या ही खत्म हो चली जाएगी

 

dandruff treatment in hindi ,जैतून का तेल भी dandruff को हटाने का सरल उपाय है क्योंकि रुसी से हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और गिरने लगते हैं सिर में गंजापन आने लगता है सप्ताह में दो बार जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके बालों में मालिश करें अगले दिन शाम को करने से बाल मजबूत होंगे और उसी की समस्या ही खत्म होती चली जाएगी.

Read More Information :-

Read More-गर्म पानी से स्वास्थ्य लाभ

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-ब्लड प्रेशर का इलाज

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-कच्चे प्याज के फायदे

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.