Birbal stories in hindi | birbal ki kahani | child story in hindi

Author:

Birbal stories in hindi

birbal stories in hindi, birbal ki kahani, child story in hindi, एक बार की बात है कि यह राजा अकबर और बीरबल दरबार में बैठे हुए थे तभी एक आदमी वहां पर आया और उसने कहा कि मेरे पड़ोस में 3 आदमी आए हैं उन पर मुझे शक है कि उन्होंने मेरे घर से कुछ गहने चुराए हैं इस पर राजा birbal ने कहा कि तुम्हें शक है उन पर तो उस आदमी ने कहा हां महाराज मुझे उन पर शक है पर मैं यह नहीं जानता कि किसने उनमें से यह काम किया है

Birbal stories in hindi : बीरबल की समझदारी की कहानी 

birbal stories in hindi
birbal stories in hindi

अकबर राजा बोले की birbal जाओ और पता लगाओ कि इन में से चोर कौन है तभी राजा बीरबल उनके पास गए और कहने लगे कि आप यहां पर कितने समय से रुके हुए हैं उन्होंने कहा कि हमें यहां पर आए हुए कुछ ही महीने हुए हैं और हम यहां पर किसी व्यापार के काम से आए हुए हैं फिर राजा अकबर ने उन्हें अपने दरबार में बुलवाने के लिए कहा और तीनों लोग दरबार में आकर राजा अकबर के सामने उपस्थित हुए फिर birbal ने उनसे पूछा कि क्या तुमने इस आदमी के यहां पर चोरी की है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तीनों आदमी चुप खड़े थे और कोई भी उनमें से बोलने के लिए तैयार नहीं था तभी अकबर ने कहा कि सच बताओ नहीं तो कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी

राजा की सोच कहानी

फिर राजा birbal ने एक आदमी को बुलाया और कहा कि वह जादुई लकड़ियां लेकर आओ फिर एक दरबारी एक जादुई लकड़ियां लेकर राजा birbal के पास आया और कहा कि यह लीजिए और राजा बीरबल नई लकड़ियां उन तीनों आदमियों को दी और कहा कि जिस ने चोरी की है उसकी एक लकड़ी एक-एक छोटी हो जाएगी और इस प्रक्रिया में पूरी रात लगेगी और तुम में से जो चोर है वह अगले दिन पकड़ा जाएगा तीनों आदमी है लकड़ियां लेकर अपने घर चले गए और रात में उन्हें अपने पास रख कर सो गए

कौवा की दो नयी कहानी

फिर जो आदमी चोर था उसने सोचा कि मेरी लकड़ी एक ही इंच बढ़ जाएगी से पहले ही मैं एक इंच से छोटा कर देता हूं जिससे यह बराबर रहेगी फिर अगले दिन दरबार में तीनों लोग उपस्थित हुए और राजा birbal ने तीनों की लकड़ियां देखी और कहा कि यही एक चोर है क्योंकि इसकी लकड़ी सबसे छोटी है यही इस चोर है जिसने चोरी की है इस प्रकार राजा birbal ने उस चोर को पकड़ लिया और राजा अकबर ने उसे सजा सुना दी

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

birbal stories in hindi, birbal ki kahani, child story in hindi,  दोस्तों इस कहानी से यही सीख मिलती है कि अगर आप अपने दिमाग से काम लेते हैं तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं और आगे बढ़ने की आपको बहुत सी रहा भी मिलेंगे इसलिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और आगे बढ़ें अगर आपको एक कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.

 

Birbal stories in hindi : बीरबल और एक अच्छे आदमी की कहानी

birbal ki kahani
birbal ki kahani

birbal जी अपने घर जा रहे थे तभी उन्हें ख्याल आया की आज जो आदमी दरबार में आया था वह मुझे बहुत परेशान लग रहा था मुझे उसकी मदद करनी चाहिए वह उस आदमी से मिलने जाते है अभी birbal जी घर के अंदर नहीं गए थे तभी वह कुछ सुनते है यह आवाज तो उस आदमी की लग रही है वह अपनी पत्नी से कह रहा था की आज भी कोई सुनवाई नहीं हुई है हमे कब तक मुसीबत का सामान करना पड़ेगा

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

हमारा पड़ोसी सब कुछ कर रहा है मुझे नहीं लगता है की वह हमारी बात मानेगा जब से हमने उसकी शिकायत की है तभी से वह हमे परेशान कर रहा है और यहां तक बात आ गयी है की हम मुश्किल से अपना जीवन जी रहे है अगर राजा उसे सजा नहीं देंगे तो हमे वह परेशान रखेगा यह बात सुनकर birbal अंदर आते है और birbal पूरी बात पूछते है की क्या हुआ है तभी वह आदमी कहता है की हमारा पड़ोसी चोरी कर रहा था हमने उसे देख लिया था

birbal stories in hindi, birbal ki kahani, child story in hindi,

मगर जब सेनापति से उसकी शिकाय की तो अगले दिन सेनापति मुझसे कहता है की अगर मेने और भी कुछ कहा था मुझे वह पकड़ सकता है इसी डर से अब में कुछ नहीं कह पा रहा हु अब पूरी बात समझ आ गयी थी उसके बाद birbal जी उसकी मदद करते है और राजा को भी इस बारे में पता चल जाता है सेनापति को इस बारे में बताया जाता है जिससे वह आगे कोई भी गलती न करे birbal जी सभी की मदद करते है और आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Kids Story :-

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.