पैरों में सूजन और जलन के कारण, Allergy ka ilaj in hindi

Author:

Allergy ka ilaj in hindi

Allergy ka ilaj in hindi, pairo me jalan, क्या आप जानते है की पैरो में जलन क्यों होती है, अक्सर पैरो में जलन रात को सोते वक़्त और बरसात में साथ ही इसका असर गर्मियों में ज्यादा देखा गया है, पैरो में जलन तब भी होती है जब पैरो में पसीना बहुत ज्यादा आता है.    

पैरों में सूजन और जलन के कारण :- Allergy ka ilaj in hindi

Allergy ka ilaj in hindi
Allergy ka ilaj in hindi

पैरो को काफी समय तक खुली हवा न मिल पाना भी एक कारण है, जब भी आप गर्मियों में बहार जाते तब आप के पैर जूते में काफी समय तक अंदर होते है और उन्हें बाहर की हवा नहीं मिल पाती  है इस कारण भी पसीना बहुत आता है और फिर रात के समय में पैरो में जलन होती है,

शुगर में पैरों में जलन :- 

अगर हम डॉक्टर की बात माने तो एक कारण ये भी है की जब पैरो में ब्लड पूरी तरह से नहीं पहुच पाता है तो इससे पैरो की नसों में काफी समस्या पैदा हो जाती है और साथ ही नसे  कमजोर भी हो जाती है इसमे एक कारण बढ़ती उम्र भी है, जैसे जैसे उम्र बढ़ती है ये समस्या भी बढ़ जाती है, इस समस्या से वे लोग ज्यादा परेशान है जो खड़े हो कर काम करते है या फिर डयबिटीज की समस्या से परेशान है,

पैरों के तलवों में दर्द :- 

1-हम अपने घर में मेहंदी का प्रयोग करते है इस मेहंदी से हम पैरो की जलन को दूर कर सकते है सबसे पहले आप मेहंदी, सिरका , नीबू को साथ में मिलकर आप अपने पैरो के तलवो में लागए  इससे आपको काफी फायदा  होगा.

2-पैरो की जलन में लोकी भी काफी असर दर होती है आप अपने पैरो में लोकी के गूदे को लगाने  से जलन में काफी फायदा होगा.

हाथ पैर में जलन व थकान का कारण :-

3-अगर आप हर सुबह हरी घास पर चलते है तो आपकी इस समस्या में काफी फायदा होता है हरी घास पर आप अगर नंगे पैरो से घास पर चलते है तो आपको बहुत फायदा होता है आँखों की रौशनी  भी बढ़ती है और पैरो की जलन में भी फायदा होगा. अगर आप सबसे अधिक मेहनत का काम करते है, तो थकान बहुत हो जाती है, इससे भी यह समस्या हो सकती है 

माइंड को तेज करने के उपाय

4-पैरो की जलन में सरसो के तैल का भी बहुत काम है सरसो के तैल से पैरो में काफी फायदा होता है

इसके लिए आप पहले थोड़ा गर्म पानी कर ले और उसमे एक चमच्च सरसो का तैल मिला ले और

उस पानी में अपने पैरो को थोड़ी देर ऐसे ही रखे इससे पैरो की जलन में काफी फायदा होता है. 

प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

पैरों के तलवों की जलन में अदरक :-

5-अदरक भी काफी फायदेमंद होती है सिर्फ चाय में डालने के ही काम नहीं आती

बल्कि पैरो की जलन को भी कम करने में सहायक होती है,

आप इसका प्रयोग अदरक का रस ले और

जैतून का तैल मिलकर आप अपने पैरो में इसका प्रयोग करे,

इसको लगने से पैरो की जलन दूर हो जाएगी,

पेट का फूलना

6-पैरो की जलन होने में विटामिन B3 की कमी होने पर होती है

इस कमी को दूर करने में आपके लिए एक सेवन  करना चाहिए,

खाने में अंडे और मटर का प्रयोग करना चाहिए

इसको खाने से ब्लड का बॅलन्स शरीर में संतुलित होता है और

पैरो की जलन में काफी फायदा होता है,  

 

allergy ka ilaj in hindi, pairo me jalan,  ऊपर बातये गए नुस्को में से आप कोई भी प्रयोग में ला सकते है और कोई दो प्रयोग भी कर सकते है, जैसे आपको सही लगे उसका प्रयोग करके आप पैरो की जलन दूर कर सकते है, आपको अगर ये जानकरी अच्छी लगी  है तो आप इसे आगे जरूर शेयर करे………

Read More Health tips Hindi :-

नवजात शिशु का ध्यान

बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

बॉडी बनाने के तरीके

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

गंजेपन की समस्या

वजन कम करने के उपाय

घंटो काम करने का नतीजा

मानसून में बीमारी का इलाज

बालों को लंबा करे

सफ़ेद बालों का इलाज

दिमाग को तेज करे

पैर की मोच का इलाज

हाइट बढ़ाने के तरीके

हैजा बीमारी का इलाज

घेंघा रोग के उपचार

मिर्गी का दौरा

मांसपेशियों का दर्द

डेंगू के लक्षण

स्वाइन फ्लू का इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.